TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Gold Rate: सोने की कीमत 1400 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरी, चांदी का भाव 11000 ग‍िरा, चेक करें भाव

सोने और चांदी के दाम में लगातार ग‍िरावट जारी है. शाम तक सोने और चांदी के भाव में तेज ग‍िरावट देखी गई है. सोने की कीमत करीब 1400 रुपये और चांदी के दाम में 11000 से ज्‍यादा की कमी दर्ज की गई. अभी सोने और चांदी का भाव क्‍या है, यहां जानें.

सोने और चांदी के भाव ग‍िरे

सोने और चांदी के दाम में ग‍िरावट लगातार जारी है. प‍िछले दो द‍िनों से सोने और चांदी के दाम में ग‍िरावट देखी जा रही है. शाम के वक्‍त MCX पर सोने का भाव प्रत‍ि 10 ग्राम 1400 रुपये के करीब ग‍िर गया. इस फ्रेश कटौती के बाद 24 कैरट सोने का दाम 136610 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत में 11000 रुपये की ग‍िरावट देखने को म‍िली. MCX पर मार्च फ्यूचर वाली चांदी की कीमत शाम 6 बजे के करीब 239,585 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

---विज्ञापन---

सोने चांदी के दाम पर क‍िसका असर

ट्रंप की नई आर्थिक धमकियां:
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस पर तेल को लेकर 500% टैरिफ लगाने की धमकी और वैश्विक व्यापार युद्ध (Trade War) की आहट ने डॉलर को बहुत मजबूत कर दिया है. जब डॉलर मजबूत होता है, तो सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आती है.

---विज्ञापन---

रिकॉर्ड स्तर से मुनाफावसूली:
चांदी 2.50 लाख और सोना 1.40 लाख रुपये के पार चला गया था. इतने ऊंचे स्तर पर बड़े निवेशकों ने अपनी होल्डिंग बेचकर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव (Selling Pressure) है.

कमोडिटी मार्केट में क्रैश:
केवल भारत ही नहीं, वैश्विक कमोडिटी मार्केट में भी आज भारी उथल-पुथल देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिसल रहा है.

घरेलू मांग में कमी:
कीमतों के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण घरेलू बाजार में रिटेल खरीदारों ने हाथ खींच लिए थे, जिससे कीमतों को अब नीचे आना पड़ रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---