---विज्ञापन---

बिजनेस

इसे कहते हैं तरक्की…खड़ी की 50 हजार करोड़ की कंपनी, बना गया भारत का तीसरा सबसे अमीर अरबपति

Amit Kalyani Richest Billionaire : फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय सूची 2023 के अनुसार, अमित कल्याणी ऑटोमोटिव क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अमित कल्याणी, भारत फोर्ज लिमिटेड में संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं, जो पुणे स्थित कल्याणी समूह का एक हिस्सा है।

Author Edited By : Pratyaksh Mishra Updated: Oct 23, 2023 15:09
Amit Kalyani Richest Billionaire

Amit Kalyani Richest Billionaire : अमित कल्याणी भारत फोर्ज लिमिटेड में संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं, जो पुणे स्थित कल्याणी समूह का एक हिस्सा है। वह अपने फैमली बिजनेस में तीसरी पीढ़ी के व्यवसायी हैं। बता दें कि अमित कल्याणी ग्रुप के चेयरमैन बीएन कल्याणी के बेटे हैं। फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय सूची 2023 के अनुसार, वह ऑटोमोटिव क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बीएन कल्याणी की रियल टाइम में कुल संपत्ति 31,630 करोड़ रुपये है।

उनके बेटे अमित 1999 से भारत फोर्ज(Bharat Forge) के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना करियर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शुरू किया और आईटी और फाइनेंस में चले गए। वह मई 2004 से समूह के कार्यकारी निदेशक रहे हैं।

---विज्ञापन---

विदेश में की पढ़ाई

अमित ने बकनेल यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया, यूएस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की है। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ओपीएम स्नातक और वाईपीओ सदस्य भी हैं। अमित की शादी दीक्षा से हुई है। दोनों के तीन बच्चे हैं। दोनों ने 2015 में द कल्याणी स्कूल की स्थापना की। कल्याणी समूह स्पेशल केमिकल के साथ-साथ स्टील, हाई-टेक, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करता है। बता दें कि 20 अक्टूबर तक भारत फोर्ज का बाजार पूंजीकरण 49,867 करोड़ रुपये है।

3 बिलियन डॉलर की कंपनी

लगभग 3 बिलियन डॉलर के राजस्व वाले कल्याणी समूह की स्थापना 1966 में अमित के दादा स्वर्गीय डॉ. एनए कल्याणी ने की थी। अमित पिछले एक दशक से समूह की रणनीति को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 23, 2023 03:08 PM

संबंधित खबरें