---विज्ञापन---

टोयोटा की जापान, चीन में बड़ी मांग, अप्रैल वैश्विक बिक्री में हुआ इजाफा

Toyota April global sales: टोयोटा मोटर कॉर्प की वैश्विक बिक्री एक साल पहले की तुलना में अप्रैल में लगभग 5% बढ़ी, जापान और चीन में हाइब्रिड और गैसोलीन से चलने वाली कारों की मजबूत मांग से ऐसा हुआ। जापानी ऑटोमेकर ने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) की बेहतर विदेशी बिक्री की भी सूचना दी, जिससे बैटरी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 7, 2023 13:16
Share :
toyota

Toyota April global sales: टोयोटा मोटर कॉर्प की वैश्विक बिक्री एक साल पहले की तुलना में अप्रैल में लगभग 5% बढ़ी, जापान और चीन में हाइब्रिड और गैसोलीन से चलने वाली कारों की मजबूत मांग से ऐसा हुआ। जापानी ऑटोमेकर ने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) की बेहतर विदेशी बिक्री की भी सूचना दी, जिससे बैटरी संचालित इकाइयों की कुल संख्या पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष के पहले चार महीनों में ही बेच दी गई।

टोयोटा ने अप्रैल में अपने लक्ज़री लेक्सस ब्रांड सहित वैश्विक स्तर पर 800,863 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.9% अधिक है। दरअसल महामारी के कारण पुर्जों की आपूर्ति की कमी से बिक्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः खुशी से नाचने लगे व्यापारी, तीन पहियों पर चलने वाला Micro Pod ईवी लॉन्च, जानें फायदे

जापान में नई प्रियस जैसे हाइब्रिड की बिक्री ने पिछले महीने कंपनी के घरेलू बाजार में बेचे गए 125,326 वाहनों में से आधे से कुछ अधिक बनाने के लिए साल-दर-साल 59.2% की मजबूत छलांग लगाई, जो कि कुल घरेलू कार बिक्री में 21.5% की वृद्धि को पार कर गया।

---विज्ञापन---

चीन में, टोयोटा ने एक साल पहले इसी महीने की तुलना में अप्रैल में 46.3% से 162,554 यूनिट की बिक्री देखी। अप्रैल में, वाहन निर्माता ने अपने लेक्सस ब्रांड सहित दुनिया भर में 8,584 बैटरी ईवी की बिक्री की, जो पहली बार एक महीने में इसकी वैश्विक बिक्री का 1% से अधिक के लिए रहा। जनवरी-अप्रैल में बेची गई बैटरी से चलने वाले वाहनों की कुल संख्या 26,057 इकाई हो गई, जो 2022 में कंपनी द्वारा बेची गई 24,466 बैटरी ईवी से अधिक थी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 30, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें