---विज्ञापन---

अब Tata की गाड़ियों का क्या होगा? 2 CNG सिलेंडर के साथ Hyundai ने की पेश की सस्ती कार 

Hyundai Grand i10 Nios CNG twin-cylinder में डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल है, ये कार 8 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 2, 2024 17:57
Share :
Hyundai Grand i10 Nios Hy-CNG Duo

Hyundai Grand i10 Nios CNG twin-cylinder comparision Tata Altroz: मेट्रो सिटी में सीएनजी गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। कम रनिंग कॉस्ट में ये गाड़ियां किफायती कीमत और हाई माइलेज देती हैं। CNG गाड़ियों में सिलेंडर के चलते बूट स्पेस कम होने की समस्या आती थी। लेकिन अब कार निर्माता कंपनियों ने इसका भी रास्ता तलाश लिया है। अब इन गाड़ियों में 30-30 किलो के दो सिलेंडर दिए जा रहे हैं, जिससे बूट स्पेस 300 लीटर से ज्यादा मिलता है। इसी कड़ी में Hyundai ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार में से एक Grand i10 Nios को अब twin CNG cylinder के साथ लॉन्च किया है।

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की ये नई कार अपने सेगमेंट में Tata Altroz से कम्पीट करेगी। हाल ही में Tata ने अपनी Altroz में दो सिलेंडर पेश किया था, इस कार में ब्राइट कलर और डैशिंग लुक्स में रेसर वेरिएंट भी आता है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

2024 में किस महीने कितनी बिकी Grand i10 Nios 

Hyundai Grand i10 Nios 
Monthly Sales
Month Sales No.
Feb 2024 4,947
Mar 2024 5,034
Apr 2024 5,117
May 2024 5,328
Jun 2024 4,948

 

---विज्ञापन---

Tata Altroz है सस्ती, जानें किसकी माइलेज ज्यादा

Grand i10 Nios का दो सिलेंडर में बेस मॉडल 7.75 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश किया गया है। जबकि रुपये Tata Altroz CNG का बेस मॉडल 7.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। हुंडई की कार सीएनजी पर 27 km/kg तक की माइलेज देती है। वहीं, टाटा अपनी कार में सीएनजी पर 26km/kg तक की माइलेज निकलने का दावा करता है। Nios में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, टाटा की Altroz में 16 इंच के टायर साइज आते हैं।

 

Hyundai Grand i10 Nios में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें छह मोनोटोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। कार में तेज रोशनी के लिए प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर बंपर पर Y शेप LED DRLs दिए गए हैं। ये 5 सीटर फैमिली कार है, जिसमें चार वेरिएंट अवेलेबल हैं, इसमें शॉर्क फिन एंटीना और 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में 1197cc का हाई पावर इंजन मिलता है, जो हाई माइलेज के लिए 4 सिलेंडर के साथ  दिया गया है। हाई स्पीड के लिए कार में 68 bhp की पावर और 95.2 Nm की पावर मिलती है।

Hyundai Grand i10 Nios में ये तगड़े फीचर्स

  • खराब रास्तों के लिए कार में फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।
  • कार में 3815 mm की लंबाई है, जो इसे जबरदस्त लुक देती है।
  • हुंडई की इस कार में 2450 mm का व्हीबेस है, जिससे संकरी जगहों से इसे निकालना आसान है।
  • सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

 

Tata Altroz CNG Specifications
Engine
1199 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Max Power
72 bhp @ 6000 rpm
Max Torque
103 Nm @ 3500 rpm
Mileage 26.2 kmpl
Driving Range 1572 km
Drivetrain FWD

कार में 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

Tata Altroz CNG में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार में 1.2 लीटर का हाई पावर इंजन दिया गया है। टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं। कार में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का दमदार इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Altroz CNG में ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ और एलईडी हेडलाइट मिलती है।
  • कार में डुअल कलर टोन रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है।
  • ये कार सीट बेल्ट रिमांइडर और हाई स्पीड अलर्ट के साथ आती है।
  • Altroz के टॉप मॉडल में रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत

ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 02, 2024 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें