---विज्ञापन---

Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

इस कार में 16-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिक सनरूफ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 26, 2024 18:15
Share :
Maruti Brezza
Maruti Brezza

Maruti Brezza CNG details in hindi: इंडियन कार बाजार में इन दिनों सीएनजी इंजन पावरट्रेन में एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है। ये गाड़ियां तगड़े लुक्स के साथ हाई माइलेज देती हैं, कम रनिंग कॉस्ट वाली ये गाड़ियां न्यू जनरेशन एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है Maruti Brezza. आंकड़ों पर गौर करें तो जून 2024 में इस कार की कुल 13172 यूनिट्स की सेल हुई है।

 

Maruti Brezza 
Key Specifications
Fuel Type Petrol/CNG
Engine 1462 cc
Transmission
Manual and Automatic (TC)
Mileage
17.38 to 19.89 kmpl
Power
102 bhp @ 6000 rpm
Torque
136.8 Nm @ 4400 rpm

 

कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ

Maruti Brezza CNG पर 25.51 km/kg तक की माइलेज देती है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ आती है, जो इसे लग्जरी कार जैसा लुक देती है। कार में ऑटो हेडलैंप और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है। कार का बेस मॉडल 8.34 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन 10.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

 

Maruti Suzuki Brezza 
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 15,303
Feb 2024 15,765
Mar 2024 14,614
Apr 2024 17,113
May 2024 14,186
Jun 2024 13,172

 

Maruti Brezza CNG में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में वायरलेस और USB दोनों चार्जिंग ऑप्शन आते हैं, जिससे ये कार हाई क्लास ड्राइव एक्सपीरियंस देती है।
  • कार में हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे कार को चलाने में आसानी होती है।
  • ये कार एडजस्टेबल फ्रंट सीट और सीट बेल्ट रिमांइडर के साथ ऑफर की जा रही है।
  • कार में ऑटो डे/नाइट रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।
  • कार में टचस्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
  • मारुति की ये कार टूटी सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है।
  • कार में इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर सीट पर एसी वेंट और एंबिएंट इंटीरियर लाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

 

हाल ही में कंपनी ने Maruti Suzuki Brezza का नया URBANO Edition लॉन्च किया है। कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। कार में 1462 cc हाई पावर इंजन दिया गया है। जल्द ही ये कार दो सीएनजी सिलेंडर में ऑफर की जाएगी। कार में 16-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। ये फैमिली कार है, जो 328 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।

नई कार में मिलेगी 180 Kmph की टॉप स्पीड

बता दें बाजार में जल्द इसे टक्कर देने Tata Nexon CNG आने वाली है। टाटा की ये कार न्यू जनरेशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स में मिलेगी, इस कार में 180 Kmph की टॉप स्पीड जनरेट होगी। फिलहाल बाजार में इस कार का इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन आता है। नेक्सन के सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर का हाई पावर इंजन मिलेगा। कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल कलर इंटीरियर मिलेगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिक सनरूफ

टाटा की नेक्सन सीएनजी में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए जाएंगे, जो इस कार को अट्रैक्टिव लुक्स देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेक्सन CNG में 30-30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर मिलेंगे। जिसके बाद इसमें सामान रखने के लिए करीब 300 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस ऑफर होगा। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और सेफ्टी के लिए एयरबैग आएंगे। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

टाटा नेक्सन सीएनजी में मिलेंगे ये फीचर्स

  • ये हाई एंड कार होगी, जो 16-इंच अलॉय व्हील के साथ मिलेगी।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज आएगा
  • कार में रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस और हेड रूम होगा।
  • इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: हाई क्लास Crossover होगी MG की ये नई कार, दमदार पावर और कीमत बस इतनी सी…

ये भी पढ़ें: Maruti Ignis की कीमत पर मिल रही ये 2 SUV, 19 की माइलेज और तगड़े फीचर्स

ये भी पढ़ें: 22 kmpl की माइलेज, 4.69 लाख कीमत, ये है सबसे सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: कातिलाना अंदाज, हवा से करेगी Race, आ गई नई लोहा-लाट Xiaomi SU7, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 26, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें