---विज्ञापन---

हीरो ने लॉन्च की सबसे फ़ास्ट Xtreme 160R 4V बाइक, जानें कीमत और नए फीचर्स

Hero Xtreme 160R 4V: भारत में 150cc से 160cc इंजन वाली बाइक्स का बाजार अब बड़ा हो रहा है। नए मॉडल आ रहे हैं। इस साल के अंत तक कई नए मॉडल पेश किए जा सकते हैं। हीरो ने भी Xtreme 160R 4V को अपडेट करके पेश कर दिया है। आइये जानते हैं कि क्या कुछ खास और नया है इसमें...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 25, 2024 17:16
Share :

2024 Hero Xtreme 160R 4V: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। कंपनी ने इस साल के लिए अपनी नई  Xtreme 160R 4V लॉन्च कर दी है। नए मॉडल में कुछ बदलाव और नए फीचर्स को शामिल किया गया है। आइये जानते हैं कि इसकी कीमत और इंजन के बारे में और साथ ही आपको बताते हैं कि क्या कुछ खास इसमें देखने को मिलने वाला है?

कितनी है कीमत?

Hero Xtreme 160R की कीमत  1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixer 155 और Bajaj Pulsar N160 से होगा, यानी अब ग्राहकों के लिए एक और नया ऑप्शन आ गया है।

---विज्ञापन---

नई  Xtreme 160R 4V में होगा खास? 

हीरो ने एक्सट्रीम 160R 4V को सबसे पहले पिछले साल लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। अब इस बाइक को आये हुए एक साल हो गया है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे नए अंदाज में पेश किया है। 2024 एडिशन में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स को शामिल किया गया है। नये अपडेटेड मॉडल में  ब्लैक और ब्रॉन्ज पेंट स्कीम के रिफ्रेश्ड बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

नई Xtreme 160R 4V में 163.2 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 16.6 bhp और 14.6 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। कंपनी ने बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया, क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी।

खराब रास्तों को पार करने के लिए बाइक के फ्रंट में USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 17 इंच के टायर्स  लगे हैं। बाइक में इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान रियर लाइट्स फ्लैश होंगी।

डायमेंशन में नहीं किया बदलाव

लम्बाई 2029mm
ऊंचाई 1052 mm
सीट हाईट 795 mm
चौड़ाई 793 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm
फ्यूल टैंक 12 लीटर
वजन 145 Kg

यह भी पढ़ें: 40000 रुपये से शुरू होने वाली इन बाइक्स को चलाने का खर्च बेहद कम! देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 25, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें