Shani ke Upay: आम जनता में शनि को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं। इनकी वजह से सभी लोग शनि से डरते हैं और जब भी शनि की दशा, महादशा, साढ़े साती या ढैय्या लगती है तो कोई न कोई उपाय करना शुरू कर देते हैं। यदि वास्तव में वैदिक ज्योतिष के नियमों को देखा जाए तो शनि एक अति प्रचंड शक्तिशाली ग्रह हैं जो खुद कुछ नहीं करता वरन व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देता है। यदि किसी के कर्म अच्छे हैं तो शनि की दशा उसे करोड़पति बना देगी। इसी तरह कर्म खराब होने पर शनि की दशा में वह बर्बाद हो जाएगा।
ऐसे पहचानें, खराब है आपका शनि
अच्छे शनि और बुरे शनि की पहचान के लिए शास्त्रों में कई संकेत दिए गए हैं। अच्छे शनि की पहचान आदमी की दिन दूनी रात चौगुनी होती तरक्की से होती है। इसी तरह अशुभ शनि की पहचान के लिए भी कई चीजें बताई गई हैं, उदाहरण के लिए यदि घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अचानक ही खराब होने लग जाएं, अपने अधीनस्थ कर्मचारी और नौकर आपकी बात मानने से इंकार कर दें, बने हुए काम बिगड़ने लग जाएं, आप निर्णय लेने में कठिनाई अनुभव करने लगे।
यह भी पढ़ें: इन उपायों से शनि होगा मेहरबान, शनि की महादशा में बनेंगे सारे बिगड़े काम!
शनि के लिए करें ये उपाय (Shani ke Upay)
इस तरह के संकेत दिखते ही व्यक्ति को शनि के उपाय कर लेने चाहिए। इन उपायों में शनि को तेल चढ़ाना, हनुमानजी की पूजा करना आदि शामिल हैं। इसी तरह शनि की चीजों का दान करना भी एक प्रमुख उपाय है। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर एक छोटा सा उपाय कर लेंगे तो शनि आपके लिए भाग्यशाली बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shani ke Upay: आज ही शुरू कर दें इस मंत्र का जप, शनि बना देगा जन्मकुंडली में राजयोग
यहां दिए गए वीडियो में पंडित सुरेश पांडेय ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं। आप भी वीडियो देख कर इन उपायों को जान सकते हैं और अपने भाग्य को बदल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।