Maa Lakshmi Favourite Things: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है। धार्मिक मान्यता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, वहां कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। साथ ही उस परिवार में वर्षों तक मां लक्ष्मी अपनी विशेष कृपा बरसाती रहती है। वैसे तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय, मंत्र और टोटकों का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार मां लक्ष्मी की कृपा से कुछ लोग वंचित रह जाते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिनमें मां लक्ष्मी का वास होता है। जिसको घर में रखने पर व्यक्ति धनवान हो सकता है।
शंख | Shankh
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शंख मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के प्रिय वस्तुओं में से एक है। मान्यता है कि इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं रहती है। इतना ही नहीं, घर में शंख को रखने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में हर आम व्यक्ति से अमीर व्यक्ति के घर में इसे देखा जा सकता है। आप भी चाहें तो अपने घर में शंख रख सकते हैं। हालांकि इसे रखते समय यह ध्यान रहे कि यह कहीं से टूटा-फूटा ना हो।
यह भी पढ़ें: 6 दिन बाद चमकने जा रही है इन राशियों की किस्मत, मंगल की कृपा से होगी नौकरी-बिजनेस में जबरदस्त तरक्की
कुबेर की तस्वीर | Picture of Kuber
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र है कि मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की तस्वीर भी घर में लगानी चाहिए। ध्यान रहे कि धन के देवता कुबेर की तस्वीर पूजा स्थान पर रखने से विशेष लाभ मिलेगा।
कमल का फूल | Lotus Flower
धर्म शास्त्रों में इस बात का कई जगह उल्लेख है कि मां लक्ष्मी हमेशा कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। धर्म शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जिस घर में रोजना मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित किया जाता है, वहां लक्ष्मी हमेशा वास करती है और अपनी कृपा से उस घर के धन के भंडार भर देती हैं।
श्रीफल (नारियल) | Shreefal (Coconut)
पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, श्रीफल यानी नारियल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। यही वजह है कि पूजा-पाठ में नारियल का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में नारियल रखते हैं और प्रत्येक शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को नारियल चढ़ाते हैं तो आपके घर में मां लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करने लगेंगी।
यह भी पढ़ें: 19 साल बाद 16 अगस्त को बनेगा खास संयोग, इन 4 राशियों के लोग होंगे अमीर! बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।