Love Rashifal 7 November 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम और सुख का दाता माना गया है. कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति का आकलन करके प्रत्येक व्यक्ति की लव लाइफ और रिश्तों से जुड़े सवालों के जवाब मिल सकते हैं. हालांकि, जब-जब शुक्र ग्रह की स्थिति में बदलाव आता है, तब-तब लोगों के पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 नवंबर 2025 को शुक्र ग्रह का स्वाती नक्षत्र में गोचर होगा. चलिए जानते हैं शुक्र के इस गोचर से किन-किन राशियों के प्रेम जीवन में परिवर्तन आने के योग हैं.
मेष राशि
प्यार और रोमांस के मामले में शुक्रवार का दिन विवाहित मेष राशि के जातकों के लिए रोजाना की तुलना में थोड़ा ज्यादा अच्छा रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक बातें करेंगे और उन्हें उनकी अहमियत का अहसास कराएंगे.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशनुमा नहीं रहेगा. कुछ बातों पर आपका जीवनसाथी आपसे असहमति जता सकता है, जिस कारण घर में क्लेश होना तय है.
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों के लिए प्यार के मामले में शुक्रवार का दिन अच्छा रहेगा. आपका साथी अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय आपके लिए निकालेगा और आपको किसी खास जगह पर लेकर जाएगा.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बाहरी इंसान के दखल के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी. उम्मीद है कि आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक करेगा और कुछ समय के लिए आपसे दूर जाने पर विचार करेगा.
सिंह राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने रिश्ते को लेकर संतुष्ट हैं तो घरवालों से बात करें. उम्मीद है कि वो समझ जाएंगे. वहीं, जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, वो जीवनसाथी से दूर रहकर किसी दोस्त के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों के लिए ये दिन सामान्य रहेगा. किसी कारण अगर आपको अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई फैसला लेना पड़े तो धैर्य रखें और किसी की बातों में आकर निर्णय न लें.
तुला राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक परेशान रहेंगे क्योंकि आपके रिश्ते को परिवारवालों का सहयोग नहीं मिलेगा. वहीं, जिन तुला राशिवालों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन सामान्य से कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि घरवालों से तू-तू मैं-मैं हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Baba Vanga Prediction: 2025 नहीं 2026 में ये 3 राशियां होंगी मालामाल, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी
वृश्चिक राशि
सिंगल जातक यदि किसी दोस्त के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो इस वक्त धीरज रखना सही रहेगा. शादीशुदा वृश्चिक राशिवालों के लिए ये दिन प्यार के मामले में अच्छा नहीं रहेगा. छोटी-छोटी बातें विवाद का कारण बन सकती हैं.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों को जीवनसाथी के साथ लंबित मुद्दों पर चर्चा करने का भरपूर समय मिलेगा. उम्मीद है कि आप एक-दूसरे के बीच आए मन-मुटाव को दूर करने का प्रयास करेंगे.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन सामान्य रहेगा. जहां एक तरफ आप अपने काम में बिजी रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ आपके जीवनसाथी को किसी निजी काम के चलते भागदौड़ करनी पड़ेगी. ऐसे में आप ज्यादा समय साथ में नहीं बिता पाएंगे.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के लिए ये दिन सामान्य से कुछ अच्छा रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाएंगे और नई यादे बनाएंगे. वहीं, सिंगल जातक किसी खास व्यक्ति के बारे में सोचेंगे, जिससे बातचीत करने में सफलता मिलेगी.
मीन राशि
वर्तमान समय प्रेम जीवन के लिहाज से मीन राशिवालों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि कोई बाहरी व्यक्ति आपका रिश्ता खराब करने का प्रयास करेगा.
ये भी पढ़ें- Navpancham Drishti 2025: 26 नवंबर से शुरू होगा 4 राशियों का अच्छा समय, बनेगी शुक्र-गुरु की नवपंचम दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










