
1 / 8
Navpancham Drishti 2025: शुक्र और गुरु ग्रह, नवग्रहों के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. शुक्र को जहां धन, लग्जरी लाइफ, फैशन, प्रेम और कला का दाता माना जाता है, वहीं गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति ग्रह धर्म, ज्ञान, संतान, विवाह, भाग्य, धन और उच्च शिक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं. वैसे तो ये एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं, लेकिन कई बार शुभ योग और दृष्टि भी बनाते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को शुक्र और गुरु ग्रह नवपंचम दृष्टि बना रहे हैं, जिससे 4 राशियों को विशेष लाभ होगा.

2 / 8
पंचांग के मुताबिक, 26 नवंबर 2025 की रात 9 बजकर 59 मिनट पर शुक्र और गुरु एक-दूसरे से 120° पर स्थित होंगे, जिससे नवपंचम दृष्टि बनेगी. ज्योतिष शास्त्र में नवपंचम दृष्टि को नवपंचम दृष्टि योग और नवपंचम योग के नाम से भी जाना जाता है.

3 / 8
नवपंचम दृष्टि एक अत्यंत शुभ योग है, जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है. खासकर, दिमाग तेज होता है और आर्थिक स्थिति को बल मिलता है. इसके अलावा कुछ मामलों में स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

4 / 8
शुक्र-गुरु की नवपंचम दृष्टि मिथुन राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी. 26 नवंबर 2025 के बाद आपको किसी अनजान स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आर्थिक संकट दूर होगा. इसके अलावा रिश्तों में प्यार और अपनापन बढ़ेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

5 / 8
तुला राशिवालों के जीवन में नवपंचम दृष्टि स्थिरता लेकर आएगी. आप अपने निर्णयों को लेकर संतुष्ट महसूस करेंगे और उनपर अमल करेंगे. इसके अलावा करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. साथ ही घर में खुशियों का वास होगा और परिवारवालों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा.

6 / 8
मिथुन और तुला के अलावा धनु राशिवालों के जीवन में भी 26 नवंबर के बाद नवपंचम दृष्टि के सकारात्मक प्रभाव से स्थिरता आएगी. छात्र वर्ग अपनी बुद्धि से कोई अच्छा निर्णय लेंगे, जिससे भविष्य में भी लाभ होगा. अविवाहित जातकों का भाग्य बलवान रहेगा. उम्मीद है कि आपको अपने सपनों का साथी मिल जाएगा.

7 / 8
नवपंचम दृष्टि के सकारात्मक प्रभाव से कुंभ राशिवालों के जीवन की परेशानियां कम होंगी. कामकाजी लोग फोकस के साथ अपना काम कर पाएंगे, जिस कारण समय पर कार्य पूरे होंगे. इसके अलावा आर्थिक लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे. निवेश करना नवंबर महीने के अंत में उम्रदराज जातकों के लिए लाभदायक रहेगा.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.