Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes: आज राम भक्त हनुमान जी की जन्मदिवस है। इस दिन सच्चे मन से पवनपुत्र मारुति नंदन की पूजा-अर्चना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस मौके पर बजरंगबली के भक्त धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आपनों को मैसेज के जरिए हनुमान जी के अवतरण दिवस (Happy Hanuman Janmotsav 2023 Wishes) की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
हनुमान जयंती बधाई संदेश (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)
1. जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
2. जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
3. भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
Hanuman Jayanti Whatsapp Status in Hindi
4. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामना !
5. जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !
6. अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जयंती की शुभकामना !
7. बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!
Happy Hanuman Jayanti !
8. हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
9. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
10. पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
Happy Hanuman Jayanti !
Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye
11. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
12. बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
13. फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti !
14. लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में !
हनुमान जयंती की शुभकामना !
15. पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !