TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Budh Shani Yog Rashifal: बुध-शनि के दशांक योग से करियर-कारोबार में तरक्की, नोटों से खेलेंगी ये 4 राशियां

Budh Shani Yog Rashifal: 3 फरवरी, 2026 को बुध-शनि दशांक योग बन रहा है, जो बुद्धि और मेहनत को जोड़कर स्थिर धन देगा. इससे 4 राशियों के करियर और कारोबार में नई तरक्की और नोटों से खेलने के योग बन रहे हैं. चेक करें, क्या आप भी इन लकी राशियों में शामिल हैं या नहीं?

Budh Shani Yog Rashifal: 3 फरवरी, 2026 को बुध और शनि ग्रह एक-दूसरे से 36° की कोणीय दूरी पर रहेंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र में दशांक योग कहा जाता है. यह शुभ योग तब बनेगा, जब बुध कुंभ राशि और शनि ग्रह मीन राशि में होंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि बुध-शनि का यह योग बुध की बुद्धिमत्ता और रणनीति को शनि के धैर्य और मेहनत के साथ जोड़ता है. यही कारण है कि इस योग का फल समयानुसार स्थिर और दीर्घकालिक धन-संपत्ति के रूप में आता है.

आपको बता दे, वैदिक ज्योतिष में बुध बुद्धि, व्यापार, लेखा, संवाद, वाणिज्य और रणनीति के ग्रह हैं, जो यह चतुराई और आर्थिक समझ को बढ़ाता है. वहीं, शनि कर्म, धैर्य, मेहनत, अनुशासन और समय के अनुसार परिणाम देने वाले ग्रह हैं, लेकिन शनि से धन पाने का अर्थ है कड़ी मेहनत और स्थिर प्रयास के फलस्वरूप संपत्ति, जो व्यक्ति इस योग में शनि की कृपा से कर लेने में सक्षम होता है. आइए जानते हैं, बुध-शनि के इस दशांक योग से किन 4 राशियों के करियर-कारोबार में तरक्की होने और नोटों से खेलने के योग बन रहे हैं?

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह समय करियर और व्यापार में नई उन्नति का संकेत देता है. बुध-शनि का योग आपकी बुद्धिमत्ता और मेहनत को सही दिशा देगा. कामकाज में नई योजनाएं सफल होंगी. आर्थिक मामलों में विवेक और सोच-समझकर किए गए निवेश अच्छे लाभ देंगे. आपको अपने धन और संसाधनों का सही प्रबंधन करने का अवसर मिलेगा. छोटे-छोटे फैसलों में धैर्य रखने से लाभ निश्चित होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan vs Holi 2026 Date: क्या होली के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण? जानें यह सच है या झूठ

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध-शनि योग मेहनत का फल स्पष्ट रूप से देगा. आपके कार्यस्थल पर आपके अनुशासन और मेहनत की तारीफ होगी. व्यापार में नई रणनीतियां लाभकारी साबित होंगी. पुराने निवेशों या लंबित कार्यों से भी लाभ मिलने की संभावना है. आर्थिक मामलों में समझदारी से कदम उठाने से धन की स्थिति मजबूत होगी. धैर्य और सतत प्रयास से आपकी सफलता स्थायी होगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से शुभ है. बुध-शनि का योग आपकी योजनाओं में रणनीति और मेहनत को जोड़कर परिणाम देगा. व्यापार और नौकरी दोनों में नए अवसर उभरेंगे. आपके द्वारा किए गए मेहनत और सोच-समझकर किए गए निर्णय आपको धन और सम्मान दोनों दिलाएंगे. बड़े निवेशों में सतर्कता और समझदारी से लाभ बढ़ेगा. समयानुसार धैर्य और अनुशासन बनाए रखना जरूरी रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभकारी है. आपके बुद्धिमान और रणनीतिक कदम शनि के धैर्य के साथ मिलकर आर्थिक सफलता देंगे. करियर में नई दिशा और तरक्की की संभावना है. व्यापार और निवेश में सावधानी और विवेक से बड़े फायदे मिल सकते हैं. लंबे समय तक स्थायी लाभ प्राप्त करने के लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी रहेगी. आपके प्रयासों का फल धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Shravan Nakshatra Gochar Rashifal: आज बुध, कल श्रवण नक्षत्र में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की होगी चांदी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---