Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang (आज का पंचांग), 9 December 2025: इन्द्र योग से हुई मंगलवार के दिन की शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त, नक्षत्र और करण

Aaj Ka Panchang: 9 दिसंबर 2025 यानी आज के दिन का आरंभ इन्द्र योग से हुआ है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना जाता है. चलिए पंचांग की मदद से जानते हैं आज के नक्षत्र, योग, करण, शुभ-अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Panchang 9 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज पौष माह का पांचवा दिन है. आज दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी. पंचमी तिथि के बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहने वाली है. इसके अलावा प्रात: काल से लेकर पंचमी तिथि तक तैतिल करण रहेगा. तैतिल करण के बाद गर करण का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहने वाला है. आइए अब जानते हैं 9 दिसंबर 2025, हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित मंगलवार के पंचांग के बारे में.

आज के नक्षत्र

नक्षत्र की बात करें तो सुबह 2 बजकर 22 मिनट तक आश्लेषा है, जिसके बाद मघा नक्षत्र का आरंभ होगा. मघा नक्षत्र कल सुबह तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

नवग्रहों की स्थिति

  • शनि ग्रह/देव- मीन राशि में
  • राहु ग्रह- कुंभ राशि में
  • केतु ग्रह- सिंह राशि में
  • देवगुरु बृहस्पति ग्रह/देव- मिथुन राशि में
  • सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह/देव- वृश्चिक राशि में
  • मंगल ग्रह/देव- धनु राशि में
  • चंद्र ग्रह/देव- कर्क राशि में

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- प्रात: काल 07 बजकर 02 मिनट पर
  • सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 25 मिनट पर
  • चन्द्रोदय- रात 10 बजकर 10 मिनट पर
  • चन्द्रास्त- सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर

ये भी पढ़ें- Types Of Husbands: एक या दो नहीं, कुल 7 प्रकार के होते हैं पति, शास्त्रों में बताया अंतर

---विज्ञापन---

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

आज के शुभ-अशुभ योग

आज प्रात: काल से लेकर दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा. इन्द्र योग के बाद वैधृति योग शुरू होगा, जो कल सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर विडाल योग (अशुभ) और सर्वार्थ सिद्धि योग (शुभ) का आरंभ होगा, जो कल 10 दिसंबर 2025 की सुबह 02:22 मिनट तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 29 दिसंबर तक इन 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ, वृश्चिक राशि में संचार करेंगे बुध

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---