---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj ka Panchang, 11 July 2023: आज सावन के पहले मंगलवार को बनें ये शुभ मुहूर्त

Aaj ka Panchang, 11 July 2023: आज मंगलवार को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। पूरे दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 5.40 बजे एवं सूर्यास्त सायं 7.24 बजे होगा। चन्द्रोदय 1.08 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 1.48 बजे होगा। आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang) शक […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Jul 11, 2023 10:34
aaj ka choghadiya, Aaj ka panchang, aaj ka rahukaal, Today panchang, todays hindi panchang

Aaj ka Panchang, 11 July 2023: आज मंगलवार को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। पूरे दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 5.40 बजे एवं सूर्यास्त सायं 7.24 बजे होगा। चन्द्रोदय 1.08 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 1.48 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1945
विक्रम संवत – 2080
कलि संवत – 5124
मास – श्रावण माह, कृष्ण पक्ष

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इसलिए घर में जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए, परिवार में आती है दरिद्रता

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 8.17 बजे से 9.12 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 1.49 बजे से 2.44 बजे तक एवं कंटक योग सुबह 6.26 बजे से 7.21 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय सुबह 8.17 बजे से 9.12 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 10.07 बजे से 11.03 बजे तक एवं यमगंड योग सुबह 8.58 बजे से 10.42 बजे तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 3.54 बजे से 5.38 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पान के पत्तों से करें ये उपाय तो मिट जाएगा हर दुख, चिंता भी दूर होगी

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

आज सुबह 10.49 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। प्रातः 5.40 बजे से सायं 7.04 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग तथा अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। विजय मुहूर्त दोपहर 2.50 बजे से 3.44 बजे तक एवं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.05 बजे से 1.00 बजे तक रहेगा। अमृत काल दोपहर 11.51 बजे से 1.27 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Jul 11, 2023 08:25 AM

संबंधित खबरें