Aaj ka Kaalchakra, 12 June 2023: आज सोमवार का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों को करने से आपका कल्याण होगा, जानिए पंडित सुरेश पांडेय से।
मेष राशि
आर्थिक स्थिति – जल्दबाजी में आज धन हानि हो सकती है।
कामकाज – ऑफिस में आत्मविश्वास को मजबूत रखें।
रिश्ते – परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा।
सेहत – ज़्यादा वर्कलोड स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है।
सावधानी – पैसों के लेनदेन में ज़्यादा सतर्क रहें।
शुभ उपाय – शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक करें।
यह भी पढ़ें: रात 9 बजे बाद करें हनुमानचालिसा का पाठ, बजरंग बली दर्शन देकर पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा
वृषभ राशि
आर्थिक स्थिति – कोई कारोबारी डील धन लाभ कराएगी।
कामकाज – ऑफिस में रुके हुए काम निपटाने होंगे।
रिश्ते – वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।
सेहत – पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है।
सावधानी – किसी अनजान से गुप्त बातें साझा ना करें।
शुभ उपाय – सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।
मिथुन राशि
आर्थिक स्थिति – कारोबारी पार्टनर से धन लाभ होगा।
कामकाज – नौकरी में पदोन्नति हो सकती है।
रिश्ते – परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा।
सेहत – ब्लड प्रेशर के रोगी अपना खास ध्यान रखें।
सावधानी – किसी से व्यर्थ का वाद-विवाद ना करें।
शुभ उपाय – मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
कर्क राशि
आर्थिक स्थिति – कारोबार में वृद्धि होगी, बचत होगी।
कामकाज – नई नौकरी के लिए कॉल आ सकती है।
रिश्ते – आपका व्यवहार रिश्तों में सुधार लाएगा।
सेहत – खान-पान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सावधानी – किसी के साथ धोखाधड़ी बिल्कुल ना करें।
शुभ उपाय – जरुरतमंदों में दवाइयां दान करें।
सिंह राशि
आर्थिक स्थिति – रुका हुआ धन वापिस मिल सकता है।
कामकाज – ऑफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा।
रिश्ते – किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी।
सेहत – नकारात्मकता सेहत बिगाड़ सकती है।
सावधानी – कोई प्रॉपर्टी डील जल्दबाजी में ना करें।
शुभ उपाय – गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें।
कन्या राशि
आर्थिक स्थिति – निवेश के लिए दिन शुभ, धन लाभ होगा।
कामकाज – ऑफिस में अपने काम दूसरों पर ना थोपें।
रिश्ते – परिवार में अनबन हो सकती है।
सेहत – बाहरी खान-पान सेहत बिगाड़ सकता है।
सावधानी – व्यर्थ में किसी पर गुस्सा ना करें।
शुभ उपाय – छोटी कन्याओं में लाल वस्त्र दान करें।
यह भी पढ़ें: रात 9 बजे बाद करें हनुमानचालिसा का पाठ, बजरंग बली दर्शन देकर पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा
तुला राशि
आर्थिक स्थिति – नए कारोबार में तेजी आएगी।
कामकाज – ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
रिश्ते – आज (Aaj ka Kaalchakra) घर में मेहमान आ सकते हैं।
सेहत – सिर दर्द की समस्या हो सकती है।
सावधानी – बड़े-बुजुर्गों का अपमान ना करें।
शुभ उपाय – शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
वृश्चिक राशि
आर्थिक स्थिति – व्यर्थ का खर्च मुसीबत में डालेगा।
कामकाज – नौकरी में बदलाव के लिए समय शुभ है।
रिश्ते – बच्चों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
सेहत – आंखों से जुड़ी कोई प्रॉब्लम हो सकती है।
सावधानी – किसी लंबी यात्रा पर जाने से बचें।
शुभ उपाय – मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें।
धनु राशि
आर्थिक स्थिति – किसी पुराने निवेश से धन लाभ होगा।
कामकाज – ऑफिस में अधिकारियों से विवाद हो सकता है।
रिश्ते – पिता से मतभेद खत्म होंगे।
सेहत – कोई पुरानी चोट फिर परेशान करेगी।
सावधानी – गाड़ी चलाते समय ज़्यादा सतर्क रहें।
शुभ उपाय – धार्मिक कार्यों में योगदान दें।
मकर राशि
आर्थिक स्थिति – नई योजना में निवेश ना करें, धन हानि का योग बन रहा है।
कामकाज – नौकरी में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं।
रिश्ते – परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा।
सेहत – ज़्यादा भागदौड़ स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है।
सावधानी – पुरानी गाड़ी खरीदते समय अच्छे से जांच लें।
शुभ उपाय – पानी में दो चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
कुंभ राशि
आर्थिक स्थिति – किसी की सलाह आज धन लाभ कराएगी।
कामकाज – ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
रिश्ते – बच्चों से साथ घूमने का प्लान बनेगा।
सेहत – स्वास्थ्य ठीक रहेगा, योग और प्राणायाम करें।
सावधानी – किसी को अपनी गाड़ी ना चलाने दें।
शुभ उपाय – जरूरतमंद में अन्न दान करें।
मीन राशि
आर्थिक स्थिति – नए कारोबार से आमदनी बढ़ेगी।
कामकाज – आज (Aaj ka Kaalchakra) ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा।
रिश्ते – परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।
सेहत – मन शांत रखें, सेहत भी अच्छी रहेगी।
सावधानी – किसी भी काम में आलस ना करें।
शुभ उपाय – गुड़ का दान करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।