---विज्ञापन---

दुनिया

‘बेहद खूबसूरत हो, शादीशुदा हो लेकिन, मेरे साथ…’, इलेक्ट्रीशियन ने महिला के लिए छोड़ा प्रपोजल नोट

Electrician Proposal Note: एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसके घर काम करने आए एक इलेक्ट्रीशियन ने उसके लिए प्रपोजल नोट छोड़ दिया। नॉर्थ कैरोलिना की 28 साल की मैसियन मैक्रेकेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रीशियन की करतूत को शेयर किया और अपने परेशानी बयां की। मैसियन ने एक वीडियो शेयर किया और […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 10, 2023 11:07
You are very beautiful, married but with me... Electrician leaves proposal note for woman
मैकियन जिसके लिए इलेक्ट्रीशियन ने प्रपोजल नोट छोड़ा।

Electrician Proposal Note: एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसके घर काम करने आए एक इलेक्ट्रीशियन ने उसके लिए प्रपोजल नोट छोड़ दिया। नॉर्थ कैरोलिना की 28 साल की मैसियन मैक्रेकेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रीशियन की करतूत को शेयर किया और अपने परेशानी बयां की।

मैसियन ने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि मैं कुछ पुरुषों की दुस्साहस पर लगातार हैरान हूं। मैसियन मैक्रेकेन की पोस्ट को 5.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। मैसियन मैक्रेकेन ने बताया कि उसके पति कोल्टन ने कुछ दिनों पहले कारोबार शुरू किया है। उनके ऑफिस में कुछ पंखे लगने थे। इसके लिए उन्होंने एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार हुए ये Comic Celebrity! पुलिस कर रही जांच

मैसियन ने बताया कि इस दौरान वो भी अपने पति के नए ऑफिस में पहुंची। इस दौरान इलेक्ट्रीशियन काम पर जुटा था। मैसियन मैक्रेकेन ने इलेक्ट्रीशियन से कहा कि कुछ गद्दे और सोफे हटाने हैं, क्या वो उसकी मदद करेगा? मैसियन मैक्रेकेन के अनुरोध पर इलेक्ट्रीशियन ने अजीब जवाब देते हुए कहा कि मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। उसका जवाब सुनकर मैसियन अपने पति के ऑफिस से लौट गई और अपने काम पर जुट गई।

इलेक्ट्रीशियन गया तो ऑफिस आई, जो देखा चौंक गईं मैसियन

मैसियन के मुताबिक, इलेक्ट्रीशियन जब काम खत्म करके लौट गया, तब वो पति के ऑफिस पहुंची। वहां उसने एक नोट देखा जिस पर कुछ लिखा था। जब मैसियन ने उसे पढ़ा तो चौंक गई। नोट पर लिखा था कि मैं आपको परेशानी में डालने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन आप शादीशुदा होने के बावजूद बिल्कुल खूबसूरत हैं। यदि आप कभी कुछ मौज-मस्ती या कुछ और करना चाहें, तो मुझे खुशी होगी। यदि नहीं, तो बस इस नोट पर ध्यान दें। आप बहुत खूबसूरत हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 10, 2023 11:07 AM

संबंधित खबरें