4 बच्चों की मां ने बच्चे को जन्म देने के 2 घंटे बाद ही अस्पताल में किया सेक्स, महिला का चौंकाने वाला खुलासा
Woman Had Sex Just Two Hours After Giving Birth: कई लोगों के मन में सवाल आता है, या फिर कई कपल डॉक्टरों के पास पहुंचते हैं और सवाल करते हैं कि मां बनने के कितने दिनों बाद सेक्स किया जा सकता है। अलग-अलग डॉक्टर प्रसूता की सेहत को देखकर राय देते हैं। लेकिन चार बच्चों की मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उसने अपने चौथे बेटे के जन्म के दो घंटे बाद ही अस्पताल में सेक्स किया था।
लंदन की डेबोरा हॉज (Deborah Hodge) ने बताया कि जुलाई 2013 में अपने चौथे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसने अपने तत्कालीन पार्टनर के साथ अस्पताल के जिस बेड पर बच्चे को जन्म दिया था, वहीं इंटिमेट हो गई। डेबोरा उन महिलाओं के ग्रुप में शामिल थीं, जो इस तरह के टॉपिक पर खुलकर बातचीत करतीं हैं। उन्होंने बताया कि मैं भी उन महिलाओं की लिस्ट में शामिल थीं, जो इस सवाल का जवाब ढूंढती हैं कि बच्चे को जन्म देने के कितने दिनों बाद सेक्स किया जा सकता है, लेकिन वो न तो डॉक्टर्स और न ही अपने पार्टनर से इस संबंध में बात करतीं हैं।
डेबोरा हॉज ने बताया कि मैंने जब भी बच्चे को जन्म दिया, उसके 15 दिनों बाद ही खुद को सेक्स के लिए तैयार महसूस करती थी। उन्होंने बताया कि मेरा चौथा बच्चा बेटी है, जिसका नाम अमेलिया है। जब उसका जन्म हुआ था, तब मैं अपने पार्टनर के साथ इंटिमेंट हो रही थी। उन्होंने बताया कि मेरी उम्र 39 थी, जबकि मेरे पार्टनर की उम्र 24 साल थी। मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊंगी।
प्रेग्नेंसी के दौरान हफ्ते में तीन से चार बार होते थे इंटिमेट
डेबोरा ने कहा कि चौथे प्रेग्नेंसी के दौरान वह अपने पार्टनर के साथ हफ्ते में तीन से चार बार इंटिमेट होती थी। उन्होंने 25 जुलाई, 2013 को रात 8 बजे बेबी अमेलिया को जन्म दिया। इसके बाद मुझे अस्पताल में एक निजी कमरा दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने इस दौरान सेक्स किया। इस दौरान किसी तरह की असुविधा के सवाल पर उन्होंने बताया कि मुझे एपिड्यूरल दर्द से राहत के लिए दवाई दी गई थी, शायद इसलिए मुझे कुछ असहजता महसूस नहीं हुई।
महिला ने बताया कि अस्पताल से घर लौटने के तीसरे दिन बाद भी हमने सेक्स किया। उन्होंने बताया कि अमेलिया के जन्म के कुछ ही महीनों बाद ही मैं अपने पार्टनर से अलग हो गई। बता दें कि डेबोरा बॉडी पॉजिटिविटी की वकालत करती हैं और वे एक राइटर हैं। वे आईटीवी के 'दिस मॉर्निंग शो' में भी दिख चुकी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.