---विज्ञापन---

दुनिया

वैंकूवर में 11 लोगों को कुचलने वाला शख्स कौन? भरी भीड़ में घुसा दी थी SUV

कनाडा के वैंकूवर में एक ब्लॉक पार्टी में भीड़ के बीच गाड़ी चलाकर करीब 11 लोगों को कुचलने वाले व्यक्ति की पहचान काई-जी एडम लो के रूप में हुई है। इस घटना के बाद फ्रेजर स्ट्रीट और ईस्ट 43वीं स्ट्रीट पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। वैंकूवर पुलिस ने कहा कि यह हमारे शहर के इतिहास का सबसे काला दिन है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 28, 2025 12:46
Vancouver Accident
Vancouver Accident

शनिवार को कनाडा देश के वैंकूवर शहर में एक ब्लॉक पार्टी में भीषण हादसा हो गया। हादसे के दौरान करीब 11 लोगों की मौतें हो गईं। कुचलने वाले व्यक्ति की पहचान स्थानीय व्यक्ति काई-जी एडम लो के रूप में हुई है। 30 वर्षीय लो पर लापु लापु दिवस उत्सव में हुई घटना के बाद अब तक दूसरे दर्जे की हत्या के आठ मामले दर्ज हैं।

काई-जी एडम लो कौन है?

---विज्ञापन---

वैंकूवर के लो को अधिकारियों ने घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, वैंकूवर पुलिस ने कहा कि त्रासदी से पहले वह कानून प्रवर्तन और मेंटल हेल्थ केयर प्रोफेशनल के लिए जाना जाता था। लो को कथित तौर पर मेंटल हेल्थ केयर संबंधी समस्याओं का इतिहास रहा है। हालांकि, जांचकर्ताओं को नहीं लगता कि यह जानलेवा हमला आतंकवाद से संबंधित था। मरने वालों के अलावा दर्जनों लोग घायल भी हुए। हमले में शामिल एक 5 साल का बच्चा भी है। मरने वालों की उम्र 5 से 65 साल के बीच बताई जा रही है।

वैंकूवर पुलिस ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

वैंकूवर पुलिस ने कहा कि आरोपों का आकलन जारी है तथा आगे भी आरोप लगाए जाने की संभावना है। वैंकूवर पुलिस प्रमुख स्टीव राय ने पुष्टि की कि पुलिस और लो के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी,जिससे यह घटना हुई। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे शहर के इतिहास का सबसे काला दिन है।

रात करीब 8 बजे घटना घटी

यह हमला रात करीब 8 बजे हुआ। जब ब्लॉक पार्टी खत्म होने वाली थी। ऑर्गनाइजर्स ने पहले ही सड़क पर लगे बैरियर्स हटा दिए थे, जहां सैकड़ों लोग उत्सव का आनंद ले रहे थे। कथित तौर पर लो ने मौके का फायदा उठाते हुए एक काले रंग की SUV में सड़क पर दौड़ लगाई। वह भीड़ के बीच से गुजरा और असहाय लोगों को कुचल दिया।

क्रिस पैंगिलिनन ने CBC को क्या बताया?

फेस्टिवल में शामिल क्रिस पैंगिलिनन ने CBC को बताया कि बस पैडल को जोर से दबाया और सैकड़ों लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद फ्रेजर स्ट्रीट और ईस्ट43वीं स्ट्रीट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया । वीडियो में सड़क पर लोगों का इलाज करते हुए प्रथम प्रतिक्रिया दल को दिखाया गया।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 28, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें