TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

2 साल के बेटे ने गोली मारकर ली मां की जान, फंसा बॉयफ्रेंड… US में सामने आया चौंकाने वाला मामला

World News in Hindi: यूएस के कैलिफोर्निया में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो साल के बच्चे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। महिला को बच्चे ने गोली मारी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

World Latest News: यूएस के कैलिफोर्निया में 2 साल के बच्चे ने अपनी मां पर गलती से गोली चला दी। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई। बच्चे ने मां के बॉयफ्रेंड की पिस्टल से गोली चलाई। खेल-खेल में बच्चे को मां के अपार्टमेंट में रखी पिस्टल मिल गई थी। महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की लोडेड पिस्टल बेड के ऊपर रखी थी। पुलिस के अनुसार मामला लापरवाही का है। इसे रोका जा सकता था। मामला उत्तरी कैलिफोर्निया के एक सेक्टर का है। महिला की पहचान 22 वर्षीय जेसिन्या मीना के तौर पर हुई है। बच्चे ने अनजाने में ट्रिगर दबा दिया। पुलिस ने महिला के प्रेमी 18 वर्षीय एंड्रयू सांचेज को अरेस्ट कर लिया है। यह भी पढ़ें:तेरी आख्यां का यो काजल… बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी में लड़कियों का सपना चौधरी के गाने पर डांस, जानें मामला बताया जा रहा है कि यह जोड़ा पिछले कई दिन से इसी अपार्टमेंट में रह रहा था। फ्रेस्नो पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार पिछले सप्ताह दोनों बेड पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान बच्चे के हाथ पिस्टल लग गई। बच्चे ने गोली चलाई तो वह महिला के ऊपरी हिस्से में लगी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मीना की एक 8 महीने की बेटी भी है। पुलिस के अनुसार सांचेज को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने उसकी लोडेड 9MM हैंडगन को भी जब्त कर लिया है। अगर पिस्टल ऊपर रखी होती तो यह बच्चे के हाथ नहीं लगती।

बड़ी बहन ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस सांचेज से पूछताछ कर रही है। उसको फिलहाल फ्रेस्नो काउंटी जेल में रखा गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में फिलहाल कोई गवाह सामने नहीं आया है। गोली लगने के बाद मीना को फ्रेस्नो में सामुदायिक क्षेत्रीय चिकित्सा केंद्र लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेफ्टिनेंट पॉल सर्वेंट्स के अनुसार पुलिस वारदात सामने आने के बाद हैरान है। कोई कैसे इतनी लापरवाही बरत सकता है? पुलिस ने सांचेज की क्राइम हिस्ट्री खंगाली है। उसके खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है। मीना की बड़ी बहन जेसिका रोड्रिगेज ने पुलिस को बताया कि मीना ने कई बार सांचेज को बंदूक ले जाने को बोला था। लेकिन उसने लापरवाही बरती। जिसकी वजह से उसकी बहन आज इस दुनिया में नहीं है। यह भी पढ़ें:‘सड़कों पर गोलीबारी; खुलेआम फट रहे बम, बैंकों में लूट…’, सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताई भयावह सच्चाई


Topics:

---विज्ञापन---