---विज्ञापन---

US Army Helicopters Crash: अलास्का में ट्रेनिंग के दौरान अमेरिकी सेना के दो हेलिकॉप्टर क्रैश

US Army Helicopters Crash: अलास्का में ट्रेनिंग से लौटते समय अमेरिकी सेना के दो हेलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हो गए। इस साल अमेरिका में सैन्य हेलिकॉप्टरों के क्रैश होने की ये दूसरी घटना है। अमेरिकी सेना अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल के अनुसार, प्रत्येक हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 28, 2023 11:33
Share :
US Army, helicopters crash, Alaska
UH-60 Black Hawk helicopters. (File photo: AP)

US Army Helicopters Crash: अलास्का में ट्रेनिंग से लौटते समय अमेरिकी सेना के दो हेलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हो गए। इस साल अमेरिका में सैन्य हेलिकॉप्टरों के क्रैश होने की ये दूसरी घटना है।

अमेरिकी सेना अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल के अनुसार, प्रत्येक हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पेनेल ने कहा कि उनके पास तुरंत कोई अन्य जानकारी नहीं है जो वह इसमें शामिल लोगों की स्थिति के बारे में साझा कर सके।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सास सुधा मूर्ति बोलीं- मेरी बेटी की वजह से पीएम बने ऋषि सुनक

अमेरिकी सेना के अधिकारियों के मुताबिक, वे मामले की जांच कर रहे हैं और अधिक विवरण उपलब्ध होने पर जारी किया जाएगा। उधर, अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडैनियल ने भी घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ेंः Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों का 10वां जत्था जेद्दा पहुंचा, अब तक 2000 लोगों को निकाला

फरवरी में भी हेलिकॉप्टर हुआ था हादसे का शिकार

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के एक प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडैनियल के मुताबिक, इसी साल फरवरी में एक अपाचे हेलिकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें दो सैनिक घायल हो गए थे।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 28, 2023 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें