---विज्ञापन---

दुनिया

हमला या खुद रची साचिश! क्या है पुतिन आवास पर हमले की इनसाइड स्टोरी? CIA रिपोर्ट के बाद रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ हुए ट्रंप

पुतिन के घर यानी रूस की राष्ट्रपति भवन पर हमला इन दिनों चर्चा का विषय बना है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर ड्रोन अटैक करने का आरोप लगाया है। सीआईए ने पुतिन के दावा को गलत बताया है, इससे चर्चा नया रूप लेने लगी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Updated: Jan 2, 2026 10:02

रूस के सबसे ताकतवर घर यानी राष्ट्रपति निवास ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस पर हमले के दावे से रूस ही नहीं पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने उनके घर पर ड्रोन अटैक किया है। इसके बाद से पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया था। हालांकि इस बात की चर्चा बनी हुई थी कि दुनिया को सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम देने वाले देश के राष्ट्रपति के आवास पर कुछ ड्रोन ने हमला कर दिया और रूसी सिस्टम लाचार बना रहा?

मामले में अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए ने जांच की और दावा किया कि पुतिन के आवास पर हमला का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके बाद से रूसी राष्ट्रपति के दावे पर शंका बढ़ने लगी। हाल ही में पुतिन के नजदीक नजर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मोर्चा खोल दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ईरान में क्यों उठी सत्ता परिवर्तन की मांग? ‘तानाशाह मुर्दाबाद’ के नारों के साथ 21 राज्यों में हिंसा और प्रदर्शन

दरअसल, CIA रिपोर्ट के बाद अमेरिका के ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के एक संपादकीय छपी, जिसमें उनके मगरमच्छी आंसुओं (crocodile tears) से हमें बचाओ। साथ ही पुतिन के दावे को गलत साबित किया गया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संपादकीय को शेयर किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले पर शुरुआती सहानुभूति जताई थी लेकिन सच्चाई के सामने आने के बाद उन्होंने New York Post की इस बात पर कि पुतिन शांति की बातें करके दुनिया को मूर्ख बना रहे हैं। Trump ने लिखा पूरी तरह सही! पुतिन को जिम्मेदार ठहराओ।

---विज्ञापन---

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी अमेरिकी अधिकारियों के हवाला से रिपोर्ट किया है कि यूक्रेन ने हालिया ड्रोन हमले में पुतिन को निशाना नहीं बनाया था। CIA के मूल्यांकन में Putin या उनके निवास पर हमले का कोई सबूत नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: क्या आतंकी हमला था स्विट्जरलैंड बार धमाका? पुलिस ने किया खुलासा, अब तक दर्जनों की मौत; 100 घायल

First published on: Jan 02, 2026 08:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.