---विज्ञापन---

दुनिया

पीएम मोदी को मिली Daruma Doll की क्यों रंगी जाती है एक आंख? देखिए खूबसूरत तस्वीरें

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर गए हैं। इस दौरान वह दो दिन के लिए टोक्यो पहुंचे। जहां पर एक मंदिर के पुजारी ने उन्हें एक खास गिफ्ट दिया। ये गिफ्ट दारुमा डॉल है। इस डॉल के पीछे एक खास कहानी छुपी है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 30, 2025 07:30
PM Modi
Photo Credit- X

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं। इसके बाद वह चीन जाएंगे। जहां पर उनको एक समिट में शामिल होना है। इस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि भारत रूस और चीन के साथ कुछ समझौते कर सकता है। इसके साथ ही जापान भी भारत के साथ 6 लाख करोड़ रुपये करने वाला है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम मोदी बीते दिन टोक्यो पहुंचे, जहां पर उन्हें एक खास गिफ्ट दिया गया। इस गिफ्ट का नाम दारुमा डॉल है, जिसे लेकर जापान में कुछ मान्यताएं हैं। साथ ही, इसका भारत से भी कनेक्शन है।

पीएम मोदी को मिली दारुमा डॉल

प्रधानमंत्री मोदी कल टोक्यो पहुंचे, जहां पर ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सेशी हिरोसे से उन्होंने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पुजारी ने पीएम मोदी को एक दारुमा डॉल तोहफे में दी। इस डॉल को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत-जापान के संबंध हुए मजबूत, 4 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग, SCO समिट से पहले पीएम का दौरा

क्यों खास है दारुमा डॉल?

जापान में इस दारुमा डॉल को सांस्कृतिक प्रतीक के तौर पर मान्यता है। माना जा जाता है कि जापान की जो ‘7 बार गिरो 8 बार उठो’ वाली कहावत है, उसको ये डॉल पूरा करने का काम करती है। साथ ही इसे सौभाग्य लाने वाली डॉल भी कहा जाता है।

---विज्ञापन---

वहीं, भारत से लाल दारुमा डॉल का कनेक्शन देखा जाए, तो इसे भिक्षु बोधिधर्म का एक प्रतीक भी माना जाता है। बता दें कि बोधिधर्म ने जैन बौद्ध धर्म को फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

एक आंख रंगने की परंपरा

इस डॉल की आंख रंगने को लोकर भी मान्यता है। कहा जाता है कि जब कोई लक्ष्य तय किया जाता है, तो उसकी एक आंख रंगी जाती है और दूसरी आंख को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। दूसरी आंख तक तक नहीं रंगी जाती जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए। कहते हैं कि एक आंख पर रंग न होना अपने लक्ष्य को पूरा करने की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन, इन्वेस्टमेंट, क्वाड समिट… पीएम मोदी के जापान दौरे की 5 बड़ी बातें

First published on: Aug 30, 2025 07:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.