Hyderabad woman daughter Bricked into wall: संपत्ति विवाद में कोई ऐसा भी कर सकता है क्या? यह घटना सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। एक महिला और उसकी बेटी को जमीन विवाद में ईंटों की दीवार बनाकर जिंदा चुनवा दिया। घटना पाकिस्तान के हैदराबाद प्रांत की है। स्थानीय न्यूज चैनल से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके देवर सुहैल और उसके बेटों ने संपत्ति विवाद में उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया।
दीवार की कैद से छूटने के बाद महिला ने बताया कि उसके देवर सुहैल के पास जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज भी हैं। दीवार में चुनवा देने के बाद महिला कमरे में जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इधर मौका पाकर देवर और उसके बेटे फरार हो चुके थे। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों मां-बेटियों को दीवार तोड़कर कमरे से बाहर निकाला। उधर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी फारुख लिंजर ने यह आश्वासन दिया है कि बंधक बनाकर रखने के आरोप में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Pakistan A woman and her teenage daughter were rescued alive after being bricked into a wall by relatives over a property dispute in Latifabad No. 05, #Hyderabad. The victim stated that her brother-in-law, Suhail, and his sons locked them in a room and built the wall. pic.twitter.com/cFlujkYTVd
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 1, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः ‘हम अब असभ्य देश हैं’, ट्रंप ने बाइडेन की इमिग्रेशन पॉलिसी पर बोला हमला
संपत्ति मामले में जा चुकी है कई जानें
पाकिस्तान में संपत्ति मामले में खुन-खराबा होना आम बात है। इसस पहले पेशावर के चमकानी में 24 मई को संपत्ति विवाद के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि झगड़े में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसमें 5 लोगों की जान चली गई। मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के काफी लंबे समय से संघर्ष चल रहा था।