Pakistan Election Result 2024 : पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जलवा बरकरार है। चुनाव आयोग ने भले ही इमरान खान की पार्टी पीटीआई और चुनाव चिह्न को रद्द कर दिया, लेकिन उनके समर्थित उम्मीदवारों ने चुनाव में खेल कर दिया है। आइए देखते हैं चुनाव आयोग के अपडेट आंकड़े।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने चुनाव में निर्दलीय ही ताल ठोंक दिया। इन निर्दलीय उम्मीदवारों को न तो पार्टी का चुनाव चिह्न मिला था और न ही इमरान खान रैली करने आए थे। इसके बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। स्थिति यह है कि पाकिस्तान के तीन बार रह चुके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी भी पीछे चल रही है।
यह भी पढ़ें : कौन है Imran Khan का वो ‘योद्धा’, मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे को हराया जिसने
Misogyny in pti will NEVER end. More power to @shazbkhanzdaGEO for schooling Waleed Iqbal of pti for his misogynistic statement! 🙌🏼#ElectionResultpic.twitter.com/SrWZ1LWMGJ
---विज्ञापन---— Saad Kaiser 🇵🇰 (@TheSaadKaiser) February 8, 2024
देखें चुनाव आयोग के अपडेट आंकड़े
पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इमरान खान समर्थित उम्मीदवार 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि नवाज शरीफ की पार्टी PML-N और बिलावल भुट्टो की पीपीपी पार्टियां 18-18 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं। वहीं, फज़ल-उर-रहमान की पार्टी JUI-F का खाता नहीं खुला है। साथ ही अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी 5 सीटों पर आगे हैं।
यह भी पढ़ें : Pakistan चुनाव परिणाम में सरेआम धांधली के वीडियो! कहीं जमीन पर बैठकर लगाईं मुहर, कहीं मतपेटी लेकर भागे लोग
If PTI won this seat I'm going to send everyone jazzcash who like this post. #ElectionResult pic.twitter.com/25iCn9vkAy
— Intzar Mehdi (@Intzarmehdi786) February 8, 2024
266 सीटों पर हुआ मतदान
आपको बता दें कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 336 सीटों में से 266 सीटों पर डायेक्ट चुनाव होता है। देश की जनता इन सीटों पर वोट डालती है, जबकि रिजर्व 70 सीटों में से 10 सीटें गैर मुस्लिमों के लिए और 60 सीटें महिलाओं के लिए होती हैं। पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 169 सदस्यों की जरूरत है।