---विज्ञापन---

कंगाल पाकिस्तान का हाल और बेहाल: जहाजों के लिए नहीं है ईंधन, 26 उड़ानें रद्द

Pakistan Economic Worsens Pakistan International Airlines Has No Fuel: इससे पहले 17 अक्टूबर को भी एयरलाइंस को ईंधन नहीं होने पर अपनी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 4, 2024 19:18
Share :
Pakistan Economic Worsens, Pakistan Economic Condition, Pakistan International Airlines, Pakistan News, World News

Pakistan Economic Worsens Pakistan International Airlines Has No Fuel: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत दिन प्रति खस्ता होती जा रही है। जियो न्यूज के अनुसार, सोमवार को बताया गया है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) की उड़ानें बुरी तरह से प्रभाविक हैं, क्योंकि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने पीएआई को बकाया भुगतान न करने पर ईंधन की आपूर्ति रोक दी है। नतीजतन, एयरलाइन ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा, बहावलपुर, मुल्तान, ग्वादर और पाकिस्तान के अन्य शहरों से 26 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

पाकिस्तानी न्यूज साइट जियो के मुताबिक पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराई गई हैं। इस बीच पीआईए की ईंधन समायोजन योजना के अनुसार आज कराची से केवल तीन फ्लाइटों ने ही उड़ान भरेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर को पीआईए ने दो दिन की ईंधन आपूर्ति के लिए पाकिस्तान स्टेट ऑयल को पाकिस्तानी करेंसी 220 मिलियन (लगभग 789000 यूएस डॉलर) का भुगतान किया है। एआरवाई न्यूज के हवाले से भी इस खबर को पुष्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः बेगुनाह होकर भी 3 लोगों ने 36 साल काटे जेल में, प्रशासन ने 400 करोड़ मुआवजा देकर चुकाई गलती की कीमत

एयरलाइंस ने किया इतना भुगतान

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने ईंधन के प्रावधान के लिए पीएसओ को अब तक 500 मिलियन रुपये (पाकिस्तान करेंसी) का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज वाहक पीएसओ को प्रतिदिन भुगतान कर रहा है। पीआईए वर्तमान में सऊदी अरब, कनाडा, चीन, कौला लुम्पुर और अन्य समेत लाभदायक मार्गों के लिए ईंधन जुटा कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को नई मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है, क्योंकि बकाया भुगतान न करने के कारण उसकी घरेलू उड़ानों का संचालन नहीं हो पा रहा है।

---विज्ञापन---

छह दिन पहले भी उड़ानें हुई थीं रद्द

पाकिस्तान स्थित एक अन्य मीडिया हाउस ने आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने पिछले मंगलवार को विमानन कंपनी के लिए ईंधन की आपूर्ति रोक दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 अक्टूबर को इसके फलस्वरूप एयरलाइन ने 14 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि चार अन्य में कई घंटों की देरी हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रद्द की गई उड़ानों में इस्लामाबाद से गिलगित की दो, इस्लामाबाद से क्वेटा की एक, कराची से सुक्कुर की एक, इस्लामाबाद से मुल्तान की एक और कराची से फैसलाबाद की एक अन्य उड़ानें शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः हैकिंग या बड़ी सुरक्षा चूक! कैसे ONLINE प्रकाशित हो गया ब्रिटिश पीएम का मोबाइल नंबर?

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(societyofrock.com)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 23, 2023 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें