---विज्ञापन---

सांसद पर लगा चोरी का आरोप, पद से दिया इस्तीफा; कहा- मैं मेंटल डिस्टर्ब हूं

New Zealand MP Golriz Ghahraman resign: न्यूजीलैंड की सांसद गोलरिज घरमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उन्होंने अपने ऊपर लगे चोरी क आरोपों के चलते लिया है। वे देश की पहली शरणार्थी सांसद थीं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 16, 2024 20:47
Share :
New Zealand MP Golriz Ghahraman resigns
New Zealand की सांसद Golriz Ghahraman ने दिया इस्तीफा

New Zealand MP Golriz Ghahraman resigns from parliament amid shoplifting allegations: क्या आपने कभी सोचा है कि किसी देश की सांसद को चोरी के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा हो। अगर नहीं, तो न्यूजीलैंड में ऐसा मामला सामने आया है, जहां सांसद को चोरी के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इस सांसद का नाम है- गोलरिज घरमन। गोलरिज ग्रीन पार्टी से सांसद थीं।

चोरी का प्रयास करती नजर आईं सांसद

---विज्ञापन---

दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सांसद गोलरिज घरमन (Golriz Ghahraman) दो कपड़े की दुकानों से सामान चोरी करने का प्रयास करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर गोलरिज ने कहा कि काम से संबंधित तनाव के चलते मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे मुझे गलत कामों को करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुझे मेरी गलती के लिए माफ करें।

‘सबसे अच्छी बात यह होगी कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं’

---विज्ञापन---

गोलरिज घरमन ने कहा कि मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं और अपनी रिकवरी पर ध्यान दूं। इसके साथ ही दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करने के अन्य तरीके ढूंढ़ूं।

सांसद को मिल रही थीं धमकियां

ग्रीन पार्टी के नेताओं मराम डेविडसन और जेम्स शॉ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोलरिज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद ओलरिज को लगातार यौन हिंसा और मौत की धमकी मिल रही थी।

यह भी पढ़ें: Watch Video: हवा में उड़ते ही आग का गोला बना प्लेन, लपटों से हार गया ‘फायर फाइटर’ पायलट

10 जनवरी को हुआ खुलासा

गौरतलब है कि 43 वर्षीय गोलरिज के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पहली बार 10 जनवरी को पता चला। न्यूस्टॉक जेडबी प्लस ने बताया कि गोलरिज ने स्कॉटीज बुटीक में त्योहारी सीजन के दौरान दुकानों में चोरी की थी। हालांकि, स्कॉटीज बुटीक के मालिक और कर्मचारियों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। फिलहाल पुलिस गोलरिज से जुड़े एक अन्य दुकान में चोरी के आरोप की भी जांच कर रही है।

न्यूजीलैंड की पहली शरणार्थी सांसद

बता दें कि गोलरिज ने 2017 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। इससे पहले उन्होंने एक मानवाधिकार वकील के रूप में कार्य किया। वह न्यूजीलैंड की पहली शरणार्थी सांसद थीं।

यह भी पढ़ें: चीन पर निर्भरता बन रही रूस की रणनीतिक विफलता का कारण? क्या कहता है यूरोपियन यूनियन?

 

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Jan 16, 2024 08:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें