---विज्ञापन---

दुनिया

व्हाइट हाउस में मीटिंग के बाद मेयर ममदानी ने ट्रंप को फिर दिखाए तेवर, फिर खुलकर बताया ‘फासीवाद’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मेयर जोहरान ममदानी के बीच दोस्ती क्षणिक साबित हुई। व्हाइट हाउस मीटिंग के बाद ममदानी ने एक फिर ट्रंप को फासीवादी बताया है। एक इंटरव्यू में ममदानी ने ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 11:50
मेयर ममदानी ने ट्रंप को फिर बताया फासीवादी
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी के एक बार खुलकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फासीवादी बताया है। जबकि एक दिन पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप और ममदानी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों में कुछ बेहतर समझ दिख रही थी। यहां तक पत्रकारों के सवालों से बचाने के लिए ट्रंप ने ममदानी से खुद के लिए फासवादी कहने के लिए कह दिया था। ताकि बात खत्म हो जाए। उस समय तो बात मजाक में निकल गई। इसके बाद मेयर ममदानी ने एक इंटरव्यू में खुलकर कहा कि ट्रंप फासीवादी हैं। इसके बाद भी ट्रंप न्यूयॉर्कवासियों की ओर से व्हाइट हाउस के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने कहा कि उनका अब भी मानना ​​है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक फासीवादी और तानाशाह हैं। गत शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ममदानी और ट्रंप की पहली आमने-सामने की मुलाकात हुई थी। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान महीनों तक दोनों ने एक-दूसरे पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं थीं। हालांकि शुक्रवार की मुलाकात के बाद दोनों में दोस्त बनने की उम्मीद की जा रही थी। दोनों ने मुलाकात को भी सार्थक बताया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘एहसान फरामोश हैं जेलेंस्की और यूक्रेन’, जेनेवा में क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप? शांति समझौते पर दिया अल्टीमेटम

व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने ममदानी से पूछा कि क्या वह अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप को “फासीवादी” कहने के अपने फैसले पर कायम हैं। ट्रंप ने मजाक में उनसे कहा था कि कोई बात नहीं, आप कह सकते हैं। यह समझाने से ज्यादा आसान है। वहीं शनिवार को, ममदानी ने “मीट द प्रेस” की मॉडरेटर क्रिस्टन वेल्कर से कहा कि उनका अब भी मानना ​​है कि राष्ट्रपति एक फासीवादी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिकन सांसद का इस्तीफा देने का ऐलान, क्या H-1B वीजा बना कारण? ट्रंप से बोली थीं- खत्म कर दूंगी प्रोग्राम

First published on: Nov 24, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.