Boyfriend Loses Hearing After Kiss With Girlfriend: गर्लफ्रेंड का किस एक बॉयफ्रेंड के लिए भारी पड़ गया। बॉयफ्रेंड दर्द से चिल्लाने लगा। हालत ऐसी हो गई कि उसे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। घटना 22 अगस्त की है, जो अब सामने आई है। मामला चीन के झेजियांग इलाके का बताया जा रहा है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड चाइनीज वैलेंटाइन डे के दिन मिले थे, जो हर साल 22 अगस्त को चीन में मनाया जाता है। इस दौरान गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को पकड़ा और उसे करीब 10 मिनट तक किस करती रही। रिपोर्ट के मुताबिक, लिप-लॉक करने से शख्स के कान का पर्दा फट गया और उसके सुनने की क्षमता खत्म हो गई।
डॉक्टरों ने बताया- आखिर ये कैसे और क्यों हुआ?
दर्द से कराह रहा शख्स जब डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसने बताया कि हम एक दूसरे को किस कर रहे थे। इस दौरान मुझे कान में तेज और असहनीय दर्द महसूस हुआ। जानकारी के बाद डॉक्टरों ने शख्स के कान की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि उसके कान का पर्दा फट गया है। डॉक्टर के मुताबिक, शख्स को ठीक होने में 60 दिन लग सकते हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, पैशनेट होकर किस करने से कान के अंदर हवा का दबाव बनता है। इस दौरान पार्टनर के जल्दी-जल्दी और जोर से सांस लेने से कान पर दबाव पड़ता है, जिससे कान का पर्दा भी फट सकता है।
ये ऐसा पहला मामला नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2008 में भी चीन की ही एक युवती की सुनने की शक्ति आंशिक तौर पर खत्म हो गई थी। उस वक्त भी डॉक्टरों ने बताया था कि किस करने के अलावा शारीरिक हमले और झगड़े, सड़क दुर्घटनाएं, गोताखोरी और हवाई यात्रा जैसी गतिविधियां भी कान के पर्दे में छेद हो सकता है।