---विज्ञापन---

Liz Truss: लिज ट्रस ने ऋषि सुनक की तारीफ की, कहा- मुझे पता है कि ब्रिटेन के अच्छे दिन आने वाले हैं

Liz Truss: ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की है। ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बयान देते हुए कहा कि ब्रिटेन इन दिनों परेशानियों से जूझ रहा है। मैं ब्रिटेन और यहां के लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि हमारे देश के अच्छे दिन आने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 25, 2022 21:38
Share :

Liz Truss: ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की है। ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बयान देते हुए कहा कि ब्रिटेन इन दिनों परेशानियों से जूझ रहा है। मैं ब्रिटेन और यहां के लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि हमारे देश के अच्छे दिन आने वाले हैं।

ऋषि सुनक की तारीफ करते हुए ट्रस ने कहा कि मैं चाहती हूं कि वे हमारे देश की भलाई के लिए हर सफलता हासिल करें। बता दें कि लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बकिंघम पैलेस के लिए रवाना होने से पहले ये बातें कही।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने नियुक्त किया नया पीएम, सुनक बोले अगली पीढ़ी को कर्ज में नहीं छोड़ूंगा

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक प्रोटोकॉल के अनुसार किंग चार्ल्स के साथ बैठक के बाद आज आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे।

---विज्ञापन---

ट्रस ने रूस के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन की कही बात

लिज ट्रस ने रूस के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें पुतिन की आक्रामकता के खिलाफ बहादुरी से लड़ने में यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए। यूक्रेन को प्रबल होना चाहिए और हमें अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करना जारी रखना चाहिए।

44 दिनों तक ब्रिटेन की पीएम रहीं लिज ट्रस

बता दें कि लिज ट्रस ने अपनी नियुक्त के छह हफ्ते के भीतर ही अपना इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल मात्र 44 दिनों का था। उनका कार्यकाल ब्रिटेन के इतिहास में किसी पीएम का सबसे छोटा कार्यकाल है। लिज़ ट्रस ने अपने इस्तीफे के पीछे के कारणों के बारे में कहा था कि उनकी नीतियों के चलते आर्थिक कार्यक्रम से नीचे आ गया था।

अभी पढ़ें डोमिनिक राब ब्रिटेन के नए उप-प्रधानमंत्री नियुक्त, कैबिनेट में हुए यह बड़े फेरबदल

ट्रस ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि मैंने अपने वादों को पूरा नहीं किया। अपनी पार्टी का विश्वास खो दिया था। हालांकि, मैं मानती हूं कि स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकती, जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था। इसलिए मैंने किंग से बात करके उन्हें सूचित किया है कि मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 25, 2022 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें