---विज्ञापन---

VIDEO: जापानी पीएम किशिदा पर Pipe Bomb से हमला, फुमियो को सुरक्षित निकाला; हमलावर अरेस्ट

Fumio Kishida: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने की तैयारी के दौरान ब्लास्ट की खबर है। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद जापानी पीएम को सुरक्षित वहां से निकला गया। कहा जा रहा है कि एक संदिग्ध ने पीएम की ओर से पाइप बम फेंका था। फिलहाल, हमलावर को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 15, 2023 09:43
Share :
Fumio Kishida, Wakayama, Japan PM

Fumio Kishida: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने की तैयारी के दौरान ब्लास्ट की खबर है। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद जापानी पीएम को सुरक्षित वहां से निकला गया। कहा जा रहा है कि एक संदिग्ध ने पीएम की ओर से पाइप बम फेंका था। फिलहाल, हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जापानी प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के लिए भाषण देने गए थे। इसी दौरान संदिग्ध ने जापानी पीएम की ओर पाइप बम जैसा कुछ फेंका जिसके बाद ब्लास्ट हुआ। धमाके के आवाज के बाद वहां भगदड़ मच गई।

https://twitter.com/yukiko_070/status/1647068891536048128

द जापान टाइम्स के मुताबिक, वाकायामा शहर में फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले धमाका हुआ। पाइप बम के फेंके जाने के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। कुछ देर के लिए धमाके के बाद धुआं भी फैल गया। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं।

शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला कर की गई थी हत्या

बता दें कि 9 महीने पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) पर भाषण के दौरान ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने बीते साल 8 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान शिंजो आबे नारा शहर में भाषण दे रहे थे, उसी समय हमलावर ने फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।

First published on: Apr 15, 2023 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें