Israel Hamas War Updates UN Secretary-General Antonio Guterres Says Gaza becoming a graveyard for children: इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग का बुधवार को 33वां दिन है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जंग पर बड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गाजा में मानवता का संकट है। युद्धविराम की आवश्यकता हर गुजरते घंटे के साथ और अधिक जरूरी होती जा रही है। उन्होंने यह बयान न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
UN के 89 कर्मचारी मारे गए
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि इजराइल-हमास के बीच युद्ध को एक महीने हो चुका है। इस युद्ध में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के 89 कर्मचारी मारे गए हैं। 26 लोग घायल हैं। मैं अपने सहयोगियों के शोक में शामिल हूं। मैं उन परिवारों के साथ हूं, जिन्होंने अपनों को खोया है। हम बेहद सदमे में हैं। हमारे सहयोगियों की बहुत याद आएगी और उन्हें भुलाया नहीं जाएगा। हम इस दुख को एक-दूसरे के साथ और परिवारों के साथ साझा करते हैं।
In one month, 89 @UNRWA colleagues have been killed and at least 26 injured in the📍#GazaStrip
As an Agency, we are beyond devastated. Our colleagues will be greatly missed, and they will not be forgotten. (tokyosmyrna)
---विज्ञापन---We share this grief with each other and with the families. pic.twitter.com/jHaCHhFPRU
— UNRWA (@UNRWA) November 7, 2023
जंग में सीजफायर नहीं होगा
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि जब तक बंधक आजाद नहीं होते हैं, सीजफायर नहीं होगा। हम गाजा में फ्यूल भी नहीं पहुंचने देंगे। हम हमास और उसकी सत्ता को मिटा देंगे। जंग में गाजा को कोई खतरा नहीं है।
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा से इजरायल के लिए कोई सुरक्षा खतरा नहीं होगा, और इजरायल गाजा पट्टी में किसी भी तरह का खतरा पैदा करने वाली किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए कार्रवाई की पूर्ण स्वतंत्रता बनाए रखेगा।
7 अक्टूबर को हमास ने किया अटैक
अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन घोषित हमास ने 7 अक्टूबर की रात इजराइल पर 5 हजार से अधिक बम दागे थे। इस हमले में 1400 लोग मारे गए। 250 से अधिक लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया था। वहीं, अब तक 11 हजार लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कहां से आई Odd-Even स्कीम, पहली बार किस देश में लागू हुए थे नियम?