---विज्ञापन---

दुनिया

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा इस्लाम! हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को लेकर रिसर्च रिपोर्ट में क्या खुलासा?

Islam Fastest Growing Religion: दुनिया में बहुत से धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. वहीं, भारत में भी अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग हैं. इसमें हिंदू और मुसलमानों की संख्या सबसे ज्यादा है. हाल ही में मुसलमानों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 11, 2025 08:16
Islam Fastest Growing Religion
Photo Credit- News24GFX

Islam Fastest Growing Religion: पिछले कुछ दिनों में इस्लाम धर्म को लेकर रिपोर्ट्स सामने आईं कि ये तेजी से दुनिया में फैल रहा है. इसको लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट और सामने आई है. साल 2010 से 2020 के बीच Pew रीसर्च सेंटर ने एक रिसर्च कराई, जिसमें इस्लाम धर्म को लेकर एक खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस टाइम पीरियड के बीच मुसलमानों की आबादी 34 करोड़ 70 लाख ज्यादा हो गई है. इसी के साथ ईसाइयों की जनसंख्या में कमी देखने को मिली है. बता दें कि दुनिया में अभी भी सबसे ज्यादा आबादी मुस्लिमों की नहीं है. जानिए हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्म दुनिया में कौन से नंबर पर आते हैं?

प्यू रिसर्च सेंटर ने किया शोध

सभी धर्मों की जनसंख्या को लेकर प्यू रिसर्च सेंटर (वाशिंगटन डी.सी.) की एक रिसर्च सामने आई है. इसमें हिंदू, मुसलमान, ईसाई और बौध्द धर्म की आबादी के आंकड़े दिए गए हैं. इस रिसर्च में बताया गया कि 10 सालों में मुसलमानों की आबादी 34 करोड़ 70 लाख ज्यादा बढ़ गई है. यानी दुनियाभर में ये आबादी करीब 2 अरब तक है. वहीं, कुल जनसंख्या की बात की जाए तो ये दुनिया की जनसख्या में 1.8 फीसदी बढ़कर 25.6 फीसदी तक बढ़ी है. रिपोर्ट में बताया गया कि मुस्लिमों में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर क्या बोलीं Hania Aamir? सोशल मीडिया पर उठी बॉयकॉट की मांग

हिंदू और ईसाइ धर्म में कितनी बढ़ोतरी?

प्यू रिसर्च में हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. दुनियाभर में हिंदू धर्म को मानने वाले 14.9 फीसदी हैं. इसी के साथ ये 4 नंबर पर है. 2010 से 20 के बीच इनकी आबादी खाड़ी और अफ्रीका में बढ़ी है. ये बढ़ोतरी 62 फीसदी बताई गई. इसके अलावा, ईसाइयों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

---विज्ञापन---

10 साल में ईसाइयों की आबादी 12 करोड़ 20 लाख तक बढ़ गई है. दुनिया में ईसाई धर्म के लोग 2.3 अरब हैं, जो कुल आबादी का 29 फीसदी हैं. इसी के साथ ये अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला धर्म है. इसमें गिरावट इसलिए कही जा रही है, क्योंकि पहले ईसाई दुनिया की आबादी का 30.6 फीसदी थे.

एक तरफ बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों में गिरावट बताई गई है, तो दूसरी तरफ ऐसे लोगों की संख्या बढ़ी है जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. नास्तिक लोगों की संख्या 24.2 फीसदी बताई गई, जो पहले 23.3 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें: Arab-Islamic Summit: अब अरब देश बनाएंगे नाटो! मुस्लिम समुदाय हुआ एकजुट, कौन सा देश करेगा नेतृत्व

First published on: Nov 11, 2025 08:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.