---विज्ञापन---

दुनिया

Grok को मिली मनमानी की सजा, इंडोनेशिया में एलन मस्क का AI चैटबॉट ब्लॉक, ऐसा करने वाला पहला देश

ग्रोक को टेंपरेरी ब्लॉक करने वाला इंडोनेशिया अब दुनिया का पहला देश बन गया है. इंडोनेशिया की कम्युनिकेशंस एंड डिजिटल मिनिस्टर म्यूट्या हाफिद ने बयान जारी कर कहा कि सरकार इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन मानती है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 10, 2026 20:33

यूरोप से एशिया तक कई सरकारें और रेगुलेटर्स एलन मस्क के ग्रोक ऐप पर बने सेक्शुअलाइज्ड कंटेंट को लेकर सवाल उठा रहे हैं. खासकर उन नॉन-कंसेंशुअल इमेजेस को लेकर जिनमें महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की डीपफेक तस्वीर बनाई गई. ये मामला भारत समेत दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लेकर एलन मस्क को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच इंडोनेशिया की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एलन मस्क के ग्रोक चैटबॉट पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है.

दुनियाभर में Grok हुआ बदनाम


ग्रोक को टेंपरेरी ब्लॉक करने वाला इंडोनेशिया अब दुनिया का पहला देश बन गया है. इंडोनेशिया की कम्युनिकेशंस एंड डिजिटल मिनिस्टर म्यूट्या हाफिद ने बयान जारी कर कहा कि सरकार इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन मानती है, जो डिजिटल स्पेस में नागरिकों की गरिमा और सुरक्षा को खतरे में डालता है. ये कदम दुनिया भर में ग्रोक पर सख्ती बढ़ने के कुछ ही दिनों बाद आया. भारत, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया जैसे देशों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है. भारत में तो सरकार xAI की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं है और अगला कदम सोच रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं रुक रहा हिंदुओं पर कहर, एक और युवक को पहले पीटा फिर जहर देकर मार डाला

एलन मस्क ने किया ये ऐलान


8 जनवरी को ही एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ग्रोक की इमेज जेनरेशन और एडिटिंग फीचर्स को सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स तक सीमित कर दिया जाएगा, ताकि सेफगार्ड की कमियों को ठीक किया जा सके. लेकिन ये कदम इतना कारगर साबित नहीं हो रहा. X प्लेटफॉर्म ने वादा किया है कि जो यूजर्स ग्रोक से ऐसी इमेजेस जेनरेट करेंगे, उनके अकाउंट्स बैन हो जाएंगे. भारत सरकार को X ने ग्रोक के फंक्शनिंग का डेमो देने और कंटेंट मॉडरेशन का तरीका समझाने की पेशकश की है.

यह भी पढ़ें: US हमले से पहले मादुरो ने क्यों ठुकराया पुतिन का ऑफर? और भी देश आए थे मदद करने, किसी की नहीं मानी

भारत भी उठा सकता है कदम


भारत का मामला यहां खास तौर पर गंभीर है. पिछले कुछ दिनों से ग्रोक पर महिलाओं और नाबालिगों के सेक्शुअल डीपफेक बनाने के आरोप लगे हैं. IT मिनिस्ट्री ने xAI से सफाई मांगी, लेकिन कंपनी का जवाब सरकार को कमजोर लगा. ब्रिटेन में तो X प्लेटफॉर्म को ही ऑनलाइन सेफ्टी लॉ के उल्लंघन पर बैन की कगार पर ला दिया गया है.

First published on: Jan 10, 2026 08:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.