Who Is Rehan Zeb Khan In Hindi: पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में रेहान जेब खान की 31 जनवरी को खैबर पख्तूख्वा प्रांत के बजौर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कौन थे रेहान जेब खान?
रेहान जेब खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता थे। वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में एनए-8 और पीके-22 सीटों से चुनाव लड़ रहे थे। रेहान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
Gut Wrenching News!
PTI worker Rehan Zeb Khan who was also an independent candidate from NA8 Bajaur is no more after firing incident.
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون pic.twitter.com/f7QJcF3959---विज्ञापन---— PTI Politics Update (@PTI_Politics) January 31, 2024
चुनाव प्रचार के दौरान हुई हत्या
जियो टीवी के मुताबिक, रेहान जेब खान सादिकाबाद फाटक बाजार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने भी रेहान की हत्या की निंदा की है।
#Pakistan🇵🇰 The International Human Rights Foundation (#IHRF) strongly condemns the heinous murder of Rehan Zeb Khan, an act of violence that is in stark contradiction to the fundamental principles of respect for life and human dignity. In these moments of deep sorrow, our… pic.twitter.com/rUI9nybJDq
— International Human Rights Foundation (@IHRF_English) January 31, 2024
ECP ने लिया संज्ञान
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने रेहान की हत्या का संज्ञान लेते हुए प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही, उन्हें हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
#ECP pic.twitter.com/gQtUyDkuwD
— Election Commission of Pakistan (OFFICIAL)🇵🇰 (@ECP_Pakistan) January 31, 2024
चुनाव प्रचार के दौरान हमला
बता दें कि इससे पहले बलूचिस्तान के चमन शहर में अवामी नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की गई, जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब कार्यकर्ता पीबी-50 निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में बिजी थे। इसके अलावा, क्वेटा के सरियाब रोड पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चुनाव कार्यालय पर किए गए हमले में तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी पहुंच रहे ‘जहन्नुम’, चीन को लगने लगी मिर्ची, भारत पर उठाने लगा उंगली
बलूचिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री ने की हमले की निंदा
बलूचिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री जुबैर जमाली ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले जनता के संकल्प को डिगा नहीं पाएंगे। बता दें कि रेहान से पहले स्वाबी जिले में जनवरी महीने में निर्दलीय उम्मीदवार शाह खालिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा, पीके-104 से चुनाव लड़ रहे कलीमुल्लाह खान को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: Toshakhana Case: इमरान खान और उनकी पत्नी को 14 साल जेल की सजा, पूर्व पाक PM को 2 दिन में ही 24 साल का कारावास