Pakistan Man Murdered Son Due To Imran Khan Party Flag: पाकिस्तान में एक बाप ने अपने ही हाथों से अपने बेटे को मार दिया। बात मामूली-सी थी, जिस पर उसने इतना बवाल कर दिया कि तैश में आकर बेटे को गोली मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
दरअसल, लड़के ने अपने घर में इमरान खान की पार्टी का झंडा फहराया था, लेकिन इससे उसका पिता इतना नाराज हुआ कि वह हैवान बन गया। पेशावर पुलिस ने लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Shandana Gulzar Khan epitomizes Imran Khan’s vision for Naya Pakistan. She has proudly represented the brave people of Peshawar by demonstrating immense loyalty despite the state’s cruelty against her. She will be contesting on a general seat in NA-30 Peshawar.
Election Symbol:… pic.twitter.com/af7Y9lqwfK
— PTI USA Official (@PTIOfficialUSA) January 23, 2024
गोली मारकर फरार हो गया आरोपी
पेशावर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले किस राजनीतिक दल का झंडा फहराया जाए, इस बात पर बाप-बेटे में झगडृा हुआ था। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के बाहरी इलाके का मामला है।
कतर से काम करके बेटा लौटा ही था कि उसने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का झंडा घर की छत पर फहरा दिया, लेकिन इससे पिता नाराज हो गया। उसने बेटे को झंडा उतारने से कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस बार बहस हो गई और पिता ने अपने 31 वर्षीय बेटे पर पिस्तौल से गोली दाग दी।
Imran khan contested his first election in 1997 in his home district Mianwali ..
He started with only one seat now whole Pakistan wanted to vote for him .
He is Pakistan Greatest leader | 🇵🇰|| Plan C || Azam Khan || Qatar pic.twitter.com/wtchXfQBLk
— Babar Khan Niazi 🇵🇰 (@Akhanmevric) January 21, 2024
आम चुनाव से पहले हो रही हिंसाएं
जिला पुलिस अधिकारी नसीर फरीद ने बताया कि बेटे को गोली मारने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। वहीं अस्पताल ले जाते समय बेटे की मौत हो गई। पुलिस हत्यारोपी पिता की तलाश कर रही है, जो राष्ट्रवादी अवामी नेशनल पार्टी का समर्थक है।
दरअसल, 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव पाकिस्तान में हिंसा का कारण बन रहे हैं। उम्मीदवारों को इस्लामी उग्रवादियों द्वारा बम विस्फोटों और बंदूक से हमला करके निशाना बनाया जा रहा है। कमांडर मोअज्जम जाह अंसारी ने AFP को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फरवरी के पहले सप्ताह में लगभग 5,000 अर्धसैनिक तैनात कर दिए जाएंगे।