---विज्ञापन---

इजरायल ने फिर मारा हमास का और कमांडर, लेबनान के त्रिपोली में IDF का हमला, 10 बड़े अपडेट्स

Israel-Hezbollah Iran War: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लेबनान में जंग जारी है। शनिवार की सुबह इजरायल ने एक और हमास नेता को ढेर कर दिया। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के जुमे की नमाज के बाद ईरान में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 5, 2024 10:55
Share :
israel iran war

Israel-Hezbollah Iran War: इजरायल के लेबनान के त्रिपोली शहर में शनिवार की सुबह हवाई हमला करके अल-कस्साम ब्रिगेड के नेता सईद अताल्लाह को उसके परिवार के तीन सदस्यों के साथ मार गिराया। ये हमला उत्तरी लेबनान में फिलीस्तीन के रिफ्यूजी कैंप पर हुआ था। हमले में सईद अताल्लाह अली, अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मारा गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने शनिवार को कहा कि लेबनान के दक्षिणी शहर ओदैसेह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही हैं, जिसका हिज्बुल्लाह के लड़ाके जोरदार प्रतिरोध कर रहे हैं। इजरायली सेना का दावा है कि पिछले 4 दिन में दक्षिणी लेबनान में चार दिनों तक चली कार्रवाई में हिज्बुल्लाह के 20 कमांडर सहित 250 लड़ाके मारे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः नसरुल्लाह को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, इजराइल के डर से सीक्रेट जगह पर दफनाया!

---विज्ञापन---

हिज्बुल्लाह और हमास के खिलाफ इजरायली जंग से जुड़े 10 अपडेट्स

1. बेरूत के दक्षिणी उपशहरीय इलाके में इजरायल की बमबारी जारी है। इजरायल ने लोगों के लिए तीन अलर्ट जारी किए थे और कहा था कि सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इससे पहले हिज्बुल्लाह ने कहा कि लेबनान के दक्षिणी शहर ओदैस्सह में इजरायली सेनाओं के साथ संघर्ष जारी है।

---विज्ञापन---

2. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वे इजरायल के साथ ईरानी तेल ठिकानों पर बमबारी के विकल्पों पर बात करेंगे।

3. बाइडन ने कहा कि ऐसा लगता है कि इजरायल ने उन स्थानों की पहचान नहीं की है, जिन्हें वह निशाना बना सकता है। मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलों से हमला बोल दिया था।

4. बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के आरोपों पर बाइडन ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे ज्यादा इजरायल की मदद की है।

ये भी पढ़ेंः ‘इजराइल से लेकर रहेंगे इंतकाम…’, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने दी बड़ी धमकी, मुस्लिम देशों से की ये अपील

5. लेबनान सरकार ने कहा है कि इस साल इजरायली हमले में 2 हजार लोग मारे गए हैं। ज्यादा लोगों की मौत पिछले दो हफ्तों में इजरायली हमले में हुई है।

6. लेबनान सरकार ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वह नागरिकों, खासतौर पर बच्चों और महिलाओं को निशाना बना रहा है।

7. ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतुल्लाह अली खामेनेई ने तेहरान में जुमे की नमाज को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश और उसके सहयोगी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी हमले का जवाब देने में न कोई जल्दबाजी करेगा और न ही देरी करेगा। उन्होंने सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की।

8. ईरान के रेवोल्यूशनरी गॉर्ड्स के डिप्टी कमांडर अली फदवी ने कहा कि अगर इजरायल ने तेहरान के तेल ठिकानों पर हमले किए तो ईरान, तेल अवीव के एनर्जी और गैस ठिकानों पर बमबारी करेगा।

9. इजरायल के हमले के बाद लेबनान में मानवीय संकट खड़ा हो गया है। सैकड़ों इमारतें मलबे में बदल गई हैं। लेबनान के दक्षिणी हिस्से में मुख्य बाजार ध्वस्त हो गया है।

10. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास के हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा में हमला करके 40 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। लाखों लोग विस्थापन के शिकार हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 05, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें