---विज्ञापन---

दुनिया

न्यूयॉर्क में पहली बार! जोहरान ममदानी ने 200 साल पुरानी कुरान पर हाथ रखकर ली मेयर पद की शपथ

34 वर्षीय ममदानी सिटी हॉल के नीचे एक लंबे समय से बंद सबवे स्टेशन में शपथ ली. वह उस पद को संभालने वाले पहले मुस्लिम, पहले दक्षिण एशियाई और पहले अफ्री की मूल के व्यक्ति हैं.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 1, 2026 11:05
ममदानी से पहले ज्यादातर मेयरों ने बाइबिल पर शपथ ली थी.

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी कुरान हाथ में लेकर पद की शपथ ली. वह ऐसा करने वाले पहले मेयर हैं. यह समारोह अंडरग्राउंड हुआ, इसमें ममदानी ने दो कुरान पर अपना हाथ रखकर शपथ ली. ममदानी से पहले ज्यादातर मेयरों ने बाइबिल पर शपथ ली थी. हालांकि, वहां शपथ के लिए किसी धार्मिक ग्रंथ का इस्तेमाल जरूरी नहीं है.

34 वर्षीय डेमोक्रेट ममदानी सिटी हॉल के नीचे एक लंबे समय से बंद सबवे स्टेशन में शपथ ली है. वह उस पद को संभालने वाले पहले मुस्लिम, पहले दक्षिण एशियाई और पहले अफ्रीकी मूल के व्यक्ति हैं.

---विज्ञापन---

ममदानी का अपने चुनाव प्रचार में आमजन के प्रमुख मुद्दों पर फोकस था. हालांकि, इस दौरान वो अपने इस्लाम धर्म को लेकर भी मुखर रहे. जिससे दक्षिण एशियाई और मुस्लिम वोटर्स के बीच एक समर्थन आधार तैयार हुआ.

ममदानी ने जिन दो कुरान पर अपना हाथ रखा, उनमें से एक उनके दादा की कुरान थी. दूसरी एक पॉकेट-साइज वर्जन थी, जो 18वीं सदी के अंत या 19वीं सदी की शुरुआत की बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

यह कुरान न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी के ‘शॉम्बर्ग सेंटर फॉर रिसर्च इन ब्लैक कल्चर’ के कलेक्शन का हिस्सा है.

पॉकेट-साइज वाली कुरानी की पांडुलिपि आर्टुरो शॉम्बर्ग नाम के एक अश्वेत इतिहासकार को मिली थी. पांडुलिपि में कोई तारीख या हस्ताक्षर नहीं है. इसकी वजह से विद्वान यह अंदाजा नहीं लगा पाते कि यह कब की है. इसकी बाइंडिंग और लिपि के लिहाज से वे इसे ओटोमन काल के दौरान 18वीं सदी के अंत या 19वीं सदी की शुरुआत के आसपास की मानते हैं. माना जाता है कि यह उस इलाके से लाई गई है, जहां आज सीरिया, लेबनान, इजराइल, फिलिस्तीनी क्षेत्र और जॉर्डन है.

शपथ के बाद अब उस कुरान को न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा.

First published on: Jan 01, 2026 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.