---विज्ञापन---

फ्रांस के राष्ट्रपति ने पत्नी संग मनाईं छुट्टियां, वायरल हुईं ग्लैमरस तस्वीरें

Emmanuel Macron Holiday: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां और उनकी पत्नी ब्रिगिटी मैक्रां की लव स्टोरी की तरह दोनों की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है। फिलहाल दोनों की छुट्टियां मनाने के दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में इमैनुअल मैक्रां और ब्रिगिटी मैक्रां बेहद खूबसूरत और आकर्षक अंदाज में […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 10, 2023 10:35
Share :
Emmanuel Macron
Emmanuel Macron

Emmanuel Macron Holiday: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां और उनकी पत्नी ब्रिगिटी मैक्रां की लव स्टोरी की तरह दोनों की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है। फिलहाल दोनों की छुट्टियां मनाने के दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में इमैनुअल मैक्रां और ब्रिगिटी मैक्रां बेहद खूबसूरत और आकर्षक अंदाज में एन्ज्वाय करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि दोनों की लव स्टोरी खूब चर्चा में रहती है, क्योंकि राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां अपनी पत्नी ब्रिगिटी मैक्रां से 24 वर्ष छोटे हैं। बावजूद इसके दोनों के संबंध बहुत मुधर हैं और अक्सर दोनों सार्वजनिक स्थल पर अपने अलग ही अंदाज में नजर आते हैं।

---विज्ञापन---

पत्नी संग छुट्टियां मनाने पहुंचे इमैनुअल मैक्रां

इन सबके बीच फिलहाल इमैनुअल मैक्रां और ब्रिगिटी मैक्रां के छुट्टियां मनाने की तस्वीरें वायरल हैं। दरअसल, पिछले सप्ताह फ़्रांस के दक्षिण में उस समय हलचल मच गई जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने पोरक्वेरोल्स द्वीप के सुरम्य तट पर एक शानदार नौका पर सवार होकर धूप में छुट्टियां मनाईं। इन दोनों की तस्वीरों ने मीडिया का बड़ा मसाला दे दिया और बाद में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Brigitte

Brigitte

वायरल इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 45 वर्षीय मैक्रां को उनकी पत्नी बेहद आकर्षक अंदाज में नौका पर आत्मविश्वास से खड़ी होकर अपना एक्शन हीरो पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्नोर्कल पहनकर फ्रेंच रिवेरा के नीले रंग के नीचे गोता भी लगाया।

Brigitte

इसके अलावा, इस जोड़े को एक साथ आरामदायक पल का आनंद लेते हुए भी देखा गया। जब मैक्रां अपनी पत्नी को देखकर प्यार से मुस्कुरा रहे थे और जहाज एक साथ बैठे थे।

Salman Khan की ‘भाभी’ ने Delhi Metro के यात्रियों दी कौन सी सलाह, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  राष्ट्रपति पद के लिए एक दुखद वर्ष के बाद फ्रांस के प्रथम दंपती को छुट्टी की सख्त जरूरत थी। दरअसल, बिना वोट के संसद के माध्यम से विवादास्पद पेंशन फॉर्म को मजबूर करने और सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के बाद देश में कई हफ्तों तक हिंसा और व्यापक दंगे हुए थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ छुट्टियां मनाकर कुछ तनाव जरूर कम किया होगा।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 10, 2023 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें