Suicide Pod: ‘सुसाइड पॉड’ को जल्द ही यूके में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने वाले डॉक्टर फिलिप नित्शके ने ये दावा किया है। दरअसल, डॉक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में Assisted Dying Bill पास होने के बाद इसके यूज होने की उम्मीद बढ़ी है। बता दें Suicide Pod बीते सितंबर में उस समय सुर्खियों में आया था जब स्विट्जरलैंड में एक महिला की इसमें मौत हुई थी।
ये पॉड मीडिया में सार्को सुसाइड कैप्सूल के नाम से जाना जाता है। जानकारी के अनुसार यह एक पोर्टेबेल सील्ड पॉड होता है, जिसकी शेप इंसान के आकार की होती है। जो शख्स मरना चाहता है वो इसमें लेटकर इसे बंद कर लेता है। इसके बाद इसमें अंदर लगा बटन दबाना होता है। फिर पॉड अंदर मौजूद ऑक्सीजन को नाइट्रोजन में बदल देता है, जिससे अंदर लेटे व्यक्ति की हाइपोक्सिया यानी ऑक्सीजन की कमी से मौत हो जाती है।
Truth about how woman who died in Sarco suicide pod got those ‘strangulation marks’ – and why I’m now coming to Britain: Its inventor ‘Dr Death’ in world-first interview https://t.co/5mE6NFSwOz pic.twitter.com/ck3A3rtMVn
— Daily Mail Online (@MailOnline) November 30, 2024
---विज्ञापन---
क्या है Assisted Dying Bill ?
जानकारी के अनुसार Assisted Dying Bill से मतलब है कि अगर कोई मरना चाहता है तो इसके लिए वह किसी संस्था की मदद ले सकता है। बता दें यूके में ऐसी कई संस्थाएं पहले से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में यूके में ये नया बिल पास हुआ है। इस बिल के बाद मीडिया में ‘डॉ. डेथ’ के नाम से जाने जाने वाले डॉ. फिलिप नित्शके ने बयान जारी कर कहा कि वह सरको के सहायक आत्महत्या पॉड को ब्रिटेन में लाने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
तैयार किया जा रहा नया वर्जन
डॉ. फिलिप नित्शके ने कहा कि मेरा मानना है कि यूके का लेक डिस्ट्रिक्ट इस पॉड के उपयोग करने के लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है।
नए बिल पर डॉक्टर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब इस मुद्दे पर एक व्यावहारिक कानून सामने आएगा। यह डिवाइस पूरी तरह पोर्टेबल है, आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। उनका कहना था कि इस कैप्सूल का बेहतर वर्जन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने दावा कि कि उन्हें दुनिया भर से 380 लोगों ने इसे यूज करने के लिए आवेदन भेजे हैं, जिनमें से 23 ब्रिटेन के लोगों हैं।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: तेज बारिश और हवा, एयरपोर्ट बंद, मौसम विभाग ने किया ये ताजा अपडेट जारी