---विज्ञापन---

Cyclone Fengal: तेज बारिश और हवा, एयरपोर्ट बंद, मौसम विभाग ने किया ये ताजा अपडेट जारी

Cyclone Fengal: तमिलनाडु में जगह-जगह लोगों के ठहरने के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। संवेदनशील जिलों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 30, 2024 16:08
Share :
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Cyclone Fengal updates: चक्रवात फेंगल आने से पहले तमिलनाडु, पुडुचेरी और उसके आसपास इलाके में तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। जिसके चलते चेन्नई एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यहां से आवाजाही करने वाली बड़ी संख्या में उड़ानें बाधित हैं। विभिन्न एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर लोगों को अगले कुछ दिन उड़ानें बंद रहने की सूचना दी है।

एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण चेन्नई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित रहेंगी। इंडिगो ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुपति और विशाखापत्तनम सहित कई शहरों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

---विज्ञापन---

मौसम सही होने के बाद ही चलेंगी उड़ानें

वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट के X हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि एयरपोर्ट पर सभी आगमन और प्रस्थान उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू की जाएंगी। बताया गया है कि चक्रवात आज रात तट को पार कर जाएगा।

लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात के मद्देनजर राज्य की व्यवस्थाओं और एहतियाती उपायों की समीक्षा की। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी। सभी हालत पर तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है। बता दें राज्य में सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चल रहा है। शहर में जगह-जगह लोगों के ठहरने के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। संवेदनशील जिलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल अभी तक जानमाल की कोई घटना नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:  Video: संभल हिंसा का सच आया सामने! नए वीडियो में सफेद कुर्ता पहने युवक ने भीड़ को उकसाया

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 30, 2024 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें