अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट) के खिलाफ एक बड़ा हवाई हमला किया है. यह कार्रवाई हाल ही में एक हमले में अमेरिकी कर्मियों के मारे जाने के जवाब में की गई है. यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, इन हवाई हमलों का मकसद ISIS की आतंकी गतिविधियों, अमेरिकी और सहयोगी बलों के खिलाफ हमले करने की क्षमता को कम करना है.
अमेरिकी सेना ने सीरिया में ISIS के 35 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों को ईरान को संदेश और पश्चिम एशिया में अमेरिकी पहुंच के तौर पर भी देखा जा रहा है. हमले का वीडियो भा जारी किया गया है, जिसमें लड़ाकू विमान उड़ान भरते और सीरिया में बम गिराते दिख रहे हैं.
CENTCOM के बयान के अनुसार, ये हमले ISIS के सक्रिय ठिकानों पर किए गए. यहां आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी थी, जिन्हें सटीक हमलों के जरिए नष्ट कर दिया गया.
बता दें, यह एयरस्ट्राइक उस घटना के तुरंत बाद हुई है जिसमें एक हमले के दौरान अमेरिकी सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी नुकसान का करारा जवाब देगा. अमेरिकी विमानों ने सीरिया के उन इलाकों को निशाना बनाया जहां ISIS के हथियार स्टोरेज, ट्रेनिंग सेंटर और दूसरे ठिकाने मौजूद थे.
शुरुआती आकलन के मुताबिक, इन हमलों में केवल आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया है और नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.










