Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ऐलान किया कि 1 अगस्त से कई देशों में नई टैरिफ दर लागू कर दी जाएगी। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आईं कि अब ये टैरिफ दरें 7 अगस्त से लागू होंगी। दरअसल, अमेरिका ने भारत समेत कई देश, जो उनके व्यापारिक साझेदार हैं उनको राहत देते हुए नए टैरिफ के आदेश पर साइन किए हैं। जिसके बाद अब भारत समेत कई देशों को करीब एक हफ्ते की मोहलत मिल गई है।
देशों की लिस्ट आई सामने
व्हाइट हाउस ने कहा कि बढ़ी हुई दरें अब 7 अगस्त से लागू की जाएंगी। इससे देशों को कुछ समय और मिल जाएगा।’ इसके साथ ही अमेरिका ने कई देशों के साथ व्यापार समझौतों पर भी साइन किए हैं। 70 देशों में से कुछ ऐसे देश भी हैं, जिन पर 0 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, तो किसी पर 41 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है। जबकि, पाकिस्तान पर भारत के मुकाबले उसने कम टैरिफ लगाया है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने इस देश को टैरिफ से दी राहत, 90 दिनों का दिया एक्सटेंशन
क्यों दिया गया ज्यादा समय?
अमेरिका ने जिन देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है, उनको अब 7 दिन के लिए राहत दे दी गई है। इस बदलाव को आसान भाषा में समझें तो कहा जा सकता है कि जो सामान आज से 7 अगस्त तक लोड किया जाएगा, उस पर नई टैरिफ दर लागू नहीं होगी। बशर्ते वह 5 अक्टूबर तक अमेरिका में पहुंच जाना चाहिए।
अमेरिका के साथ भारत का व्यापार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने इस अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा था कि वह अमेरिका के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेगा, जिससे डेयरी और एग्रीकल्चर पर असर पड़े। ट्रंप के इस टैरिफ के बाद कंपनियां बहुत से सामानों को महंगा कर सकती हैं। इसके अलावा, दूसरे देशों के पास रेसिप्रोकल टैरिफ का भी ऑप्शन है, जिसके जरिए वह अमेरिका पर भी टैरिफ लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Trump ने भारत पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, क्या होता है यह टैरिफ, भारत पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?