---विज्ञापन---

दुनिया

‘जोहरान ममदानी की करूंगा ‘थोड़ी’ मदद’, अपने बयान से पलट गए डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump on Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप जोहरान ममदानी की जीत के बाद से ही लगातार उन पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं. ममदानी की जीत के पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर वो जीते मैं उनकी मदद नहीं करूंगा, लेकिन अब ट्रंप अपने इस बयान से पलट गए हैं.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 6, 2025 10:26
Mamdani And Trump
Photo Credit- News24GFX

Donald Trump on Zohran Mamdani: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी के बीच पहले से ही वार-पलटवार चलता आ रहा है. अब ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर चुन लिए गए हैं. जीत के बाद से ही ट्रंप के ममदानी को लेकर नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को लेकर दिए अपने बयान को पलट दिया है. उन्होंने कहा कि ‘ममदानी जैसा काम करेंगे अब उनको उसी हिसाब से मदद दी जाएगी.’ बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अगर ममदानी मेयर बनते हैं तो वह उन्हें फंड नहीं दे पाएंगे.

ममदानी को मदद देंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी की जीत से पहले कहा था कि ‘वह जीतते हैं तो हम आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा संघीय धन पर रोक लगाएंगे.’ हालांकि, राष्ट्रपति ने अपने इस बयान में थोड़ा बदलाव करते हुए कहा कि ‘न्यूयॉर्क को सीमित संघीय सहायता देने के लिए तैयार हैं.’

ये भी पढ़ें: जवाहरलाल नेहरू को किया याद, डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती… जोहरान ममदानी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

ट्रंप ने कहा कि ‘देखना होगा एक कम्युनिस्ट नेता कैसा काम करता है. काम को देखने के बाद ही हम उनकी मदद करेंगे.’ ट्रंप ने ममदानी की थोड़ी मदद करने के पीछे कारण बताया कि हम चाहते हैं न्यूयॉर्क सफल हो सके.’

बता दें कि ट्रंप ने अपने फंड वाले बयान में कहा था कि ‘ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क पूरी तरह से बर्बाद होगा. इसी के साथ राष्ट्रपति ने कहा था कि वह खराब लोगों के लिए अच्छा पैसा नहीं देंगे.

हम चाहते हैं कि वो अच्छा करें- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी की जीत के बाद अपनी जबान में थोड़ी नर्मी लाते हुए कहा कि ‘हम चाहते हैं कि ममदानी अच्छा करें, क्योंकि हमें न्यूयॉर्क से प्यार है.’ हालांकि, ट्रंप ने जीत के बाद ममदानी के दिए भाषण की आलोचना करते हुए उसे बहुत गुस्से वाला बताया.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले क्यों चर्चा में रहे ममदानी? न्यूयॉर्क के मुसलमानों के लिए क्या है उनकी राय

First published on: Nov 06, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.