US Ukraine Peace Plan Update: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर रिजेक्शन की तलवार लटकी हुई है. ट्रंप ने जेलेंस्की को 27 नवंबर तक समय शांति समझौते को स्वीकार करने के लिए दिया हुआ है. इस बीच जेनेवा में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीयन देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन यूक्रेन और यूरोपीय देश शांति समझौते को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कहा कि यूक्रेन अहसानफरामोश है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को यूक्रेन के लिए अमेरिका के द्वारा किए गए प्रयासों की कोई कद्र नहीं है. यूरोप को रूस तेल दे रहा है और अमेरिका यूक्रेन को हथियार दे रहा है, बावजूद इसके यूक्रेन अहसानमंद नहीं है.










