---विज्ञापन---

दुनिया

‘अहसानफरामोश हैं जेलेंस्की और यूक्रेन’, जेनेवा में क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप? शांति समझौते पर दिया अल्टीमेटम

Russia Ukraine War Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म कराने के लिए एक शांति समझौता बनाया है, जिसे स्वीकार करने के लिए जेलेंस्की को 27 नवंबर तक का समय दिया गया है, लेकिन यूक्रेन और यूरोपीय देश शांति समझौते को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 24, 2025 07:19
trump zelensky putin meeting live
डोनाल्ड ट्रंप 3 साल से चल रहा युद्ध रुकवाना चाहते हैं.

US Ukraine Peace Plan Update: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर रिजेक्शन की तलवार लटकी हुई है. ट्रंप ने जेलेंस्की को 27 नवंबर तक समय शांति समझौते को स्वीकार करने के लिए दिया हुआ है. इस बीच जेनेवा में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीयन देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन यूक्रेन और यूरोपीय देश शांति समझौते को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कहा कि यूक्रेन अहसानफरामोश है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को यूक्रेन के लिए अमेरिका के द्वारा किए गए प्रयासों की कोई कद्र नहीं है. यूरोप को रूस तेल दे रहा है और अमेरिका यूक्रेन को हथियार दे रहा है, बावजूद इसके यूक्रेन अहसानमंद नहीं है.

---विज्ञापन---

First published on: Nov 24, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.