TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कौन सबसे ज्यादा पीएगा प्रतियोगिता? 2 लाख रुपये के लिए 10 मिनट में एक लीटर शराब गटकना पड़ा भारी

Chinese Man Dies After Drinking One Liter Liquor In 10 Minutes For Rs 2 Lakh: कौन सबसे ज्यादा शराब पीएगा प्रतियोगिता एक शख्स के लिए भारी पड़ गई। शख्स ने प्रतियोगिता में भाग लेकर दो लाख रुपये जीते, लेकिन थोड़ी देर बाद ही अधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। मामला चीन का है। […]

देश के कई राज्यों में होम डिलीवरी का ट्रायल चल रहा है।
Chinese Man Dies After Drinking One Liter Liquor In 10 Minutes For Rs 2 Lakh: कौन सबसे ज्यादा शराब पीएगा प्रतियोगिता एक शख्स के लिए भारी पड़ गई। शख्स ने प्रतियोगिता में भाग लेकर दो लाख रुपये जीते, लेकिन थोड़ी देर बाद ही अधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। मामला चीन का है। शराब पीने वाली प्रतियोगिता एक टीम लीडर ने अपने सहकर्मियों के लिए रखी थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, यांग नाम के शख्स ने अपनी टीम बनाने के बाद सहकर्मियों के लिए पार्टी दी। मामला जुलाई का है। पार्टी के दौरान यांग ने सहकर्मियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता रखी। प्रतियोगिता के मुताबिक, सबसे ज्यादा शराब पाने वाले शख्स को 2 लाख रुपये नकद इनाम देने की बात कही गई। इस दौरान एक शख्स ने चुनौती स्वीकार की और एक बार में एक लीटर शराब पी गया। रिपोर्ट के अनुसार, झांग नाम के शख्स ने सिर्फ 10 मिनट में पूरी बोतल खत्म कर दी। इसके बाद शख्स को उसके टीम लीडर ने इनाम के तौर पर 20,000 युआन (लगभग 2,00,000 रुपये) दिए। इस प्रतियोगिता के बाद यांग ने 10,000 युआन (1.15 लाख रुपये) की पेशकश के साथ दूसरों को झांग से आगे निकलने की चुनौती दी।

यांग ने दूसरी बार नई शर्त के साथ रखी प्रतियोगिता

यांग ने दूसरी बार जो प्रतियोगिता रखी, उसमें नई शर्त जोड़ दी। उसने कहा कि जो भी प्रतियोगिता हारेगा, उसे 10 हजार युआन देना होगा। साथ ही अगले दिन दोपहर का खाना सभी को खिलाना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगिता रखने वाला यांग अपने ड्राइवर को भी साथ लाया था। उसे लगा कि उसका ड्राइवर झांग का चुनौती दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उधर, 10 मिनट में एक लीटर शराब पीने वाले झांग की थोड़ी देर बाद तबीयत खराब होने लगी और वह अचानक जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कार्डियक अरेस्ट, दम घुटने और एस्पिरेशन निमोनिया हुआ है। उसे तत्काल भर्ती कराया गया। आखिरकार, 3 अगस्त को झांग ने दम तोड़ दिया। उधर, मामले की जानकारी के बाद शेन्जेन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि झांग ने झांग केवल 10 मिनट के भीतर एक लीटर बैजिऊ पी लिया था। बैजिउ एक चीनी स्पिरिट है जिसमें अल्कोहल की मात्रा 30 से 60 प्रतिशत तक होती है।

साल के शुरुआत में शख्स ने पी थी सात बोतल बैजिउ

बता दें कि चीन में ऐसे ये पहली घटना नहीं है। इस साल के शुरुआत में चीनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कैमरे के सामने 12 घंटे से भी कम समय में 7 बोतल बैजिउ पी ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं, जून में चीन में एक और लोकप्रिय लाइवस्ट्रीमर की अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के बाद मौत हो गई थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.