---विज्ञापन---

दुनिया

Chinese Fishing Boat Sinks: चीन की मछली पकड़ने वाली नाव हिंद महासागर में डूबी, 39 लोग लापता

Chinese Fishing Boat Sinks: चीन की मछली पकड़ने वाली एक नाव हिंद महासागर में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत अन्य लोग लापता हैं। ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। क्रू मेंबर में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: May 17, 2023 15:42
Chinese fishing boat, Chinese boat sinks, fishing boat sinks, Indian ocean

Chinese Fishing Boat Sinks: चीन की मछली पकड़ने वाली एक नाव हिंद महासागर में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत अन्य लोग लापता हैं। ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। क्रू मेंबर में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपींस के पांच लोग शामिल थे।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली किआंग ने विदेशों में चीनी राजनयिकों के साथ-साथ कृषि और परिवहन मंत्रालयों को लापता लोगों की तलाश में सहायता करने का आदेश दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ‘मटन-चावल’ पार्टी पर भाजपा का तंज, कहा- शहर से लापता हो गए सैकड़ों कुत्ते

जानकारी के मुताबिक, शांडोंग प्रांत में स्थित पेंगलाई जिंगलू फिशरी कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाली मछली पकड़ने वाली नाव ‘लुपेंग युआनयू 028’ मंगलवार तड़के डूब गई। चीन के समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने दुर्घटना के बारे में संबंधित देशों को सूचित किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 17, 2023 10:10 AM

संबंधित खबरें