---विज्ञापन---

दुनिया

कनाडा में 3 जगहों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की फायरिंग, वीडियो शेयर ली जिम्मेदारी

Lawrence Bishnoi Gang Firing In Canada: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोग के गैंग ने रविवार को कनाडा में तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की है. कनाडा सरकार द्वारा बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 6, 2025 10:11
lawrence bishnoi

Lawrence Bishnoi Gang Firing In Canada: कनाडा में तीन जगहों पर फायरिंग हुई है. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. यह घटना रविवार देर रात की है जब अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई थी. सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है 2 नंबर का धंधा करने वाले से वसूली के लिए की जाती है, मेहनत करने वालों से नहीं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बिश्नोई गैंग की ओर से पुर्गगाल के फतेह पुर्तगाल ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. फतेह ने गोलीबारी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें 1 शूटर एडवांस हथियाक हाथों में लिए नजर आ रहा है. वहीं, कनाडाई पुलिस ने घटनास्थल को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, तिब्बती क्षेत्र में फंसे 1000 से ज्यादा पर्वतारोही

पुलिस ने क्या बताया?

लॉरेंस बिश्नोई कनाडा में लंबे समय से अपराधिक घटनाओं के मुख्य पात्र माने जा रहे हैं. इसलिए, कनाडा की सरकार ने उनके गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर जांच की है. अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी की घटना किसी संगठित अपराध से जुड़ी साजिश हो सकती है. वहीं, आतंकवादी घोषित होने के बाद बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया के जरिए बार-बार अपने सक्रिय होने का दिखावा करता है.

---विज्ञापन---

गैंग ने किया बड़ा दावा

फतेह पुर्तगाल नाम के शख्स ने पोस्ट में कहा कि जिन जगहों पर हुई हैं, वे- Theshi Enterprise (1254,110 Ave), House No.2817 (144St) और 13049, 76 Ave Unit No.104 है. फतेह ने दावा किया है कि इन जगहों का मालिक नवी तेसी नाम का शख्स है जो कथित रूप से लॉरेंग गैंग के नाम से आर्टिस्टों से वसूली करता है.

ये भी पढ़ें-US में भारतीय बिजनेसमैन राकेश की हत्या, Motel में रुके हत्यारे ने सिर में मारी गोली

First published on: Oct 06, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.