Bangladesh Muhammad Yunus UN Speech: बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UNGA) के भारत के खिलाफ जहर उगला. उन्होंने शेख हसीना को लेकर भारत पर आरोप लगाए. साथ ही अपनी स्पीच में उन्होंने गाजा नरसंहार और रोहिंग्या संकट को लेकर दुनियाभर को चेतावनी भी दी. वहीं प्रधानमंत्री युनूस ने विरोध प्रदर्शनों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, क्योंकि UNGA के बाहर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हुआ.
#FPLIVE: Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus Addresses UN General Assembly Session https://t.co/0mouTolKbZ
---विज्ञापन---— Firstpost (@firstpost) September 26, 2025
शेख हसीना को लेकर आरोप लगाए
बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनूस ने भारत पर शेख हसीना को पनाह देने का आरोप लगाया और कहा कि शेख हसीना के कारण ही भारत और बांग्लादेश के संबंध खराब हुए हैं. दोनों देशों में तनाव पैदा हुआ है. जब से शेख हसीना की सरकार गिरी और वे बांग्लादेश छोड़कर गईं, तब से वे भारत में रही हैं, इसका क्या मतलब है? भारत शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंप दे, उनके कारण बांग्लादेश को भारत से समस्या है और जब तक वे भारत में रहेंगी, समस्या रहेगी. शेख हसीना बांग्लादेश की आरोपी हैं और उन्हें वापस लाया जाएगा.
Chief Adviser Professor Muhammad Yunus holds a meeting with Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif on the sidelines of the UN General Assembly at the UN Headquarters in New York on Wednesday. pic.twitter.com/YVyrEczpvS
---विज्ञापन---— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) September 24, 2025
मुहम्मद युनूस पर फेंके गए अंडे
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की महासभा की 80वीं बैठक में आए बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. Gen-Z प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी के बाद शेख हसीना की सरकार के पतनके बाद इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने दूसरी बार स्पीच दी, लेकिन उनका खूब विरोध हुआ. एयरपोर्ट के बाहर भी शेख हसीना के समर्थक जुटे और उन्होंने अंडे फेंकते हुए मुहम्मद युनूस का विरोध किया. यूनुस की वैधता पर सवाल उठाए. बांग्लादेश में मानवाधिकारों और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भी चिंता व्यक्त की.
Press Release
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) September 26, 2025
Chief Adviser Professor Muhammad Yunus Addresses 80th UN General Assembly
New York, 26 September 2025
Chief Adviser of the Government of Bangladesh, Professor Muhammad Yunus, addressed the 80th Session of the United Nations General Assembly in New York today,… pic.twitter.com/sMVdepmy0H
गाजा और रोहिंग्या संकट पर बोले
बता दें कि मुहम्मद युनूस के आलोचक उन्हें अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं का विरोधी मानते हैं. जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टरपंथी इस्लामी समूहों से उन्हें जोड़ते हैं. वहीं मुहम्मद युनूस ने गाजा में नरसंहार पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के बयानों से बांग्लादेश को जोड़ा और कहा कि दुर्भाग्य है, कोई भी गाजा में हो रहे नरसंहार को रोक नहीं पा रहा है. अगर नरसंहार जारी रहा तो न आने वाली पीढ़ियां और न ही इतिहास हमें माफ करेगा. उन्होंने म्यांमार में चल रहे रोहिंग्याओं के उत्पीड़न पर भी चिंता जताई और कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता कम हो रही है, जिससे भुखमरी, कुपोषण और हताशा बढ़ सकती है. कहीं गाजा जैसे हालात न बन जाएं.