---विज्ञापन---

दुनिया

आज ही के दिन जन्मा था वो खूंखार आतंकी, जिसे अमेरिका ने उसके घर में घुसकर किया ढेर

Osama Bin Laden Killing Plan By Barack Obama: ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया। जानें कैसे बराक ओबामा ने इस मिशन की प्लानिंग की, अमेरिका की आर्मी ने कैसे ऑपरेशन को अंजाम दिया और इस खतरनाक आतंक का अंत हुआ।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 10, 2025 13:58
America Plan Kill Osama Bin Laden
America Plan Kill Osama Bin Laden

Osama Bin Laden Killing Plan By Barack Obama:  आज का इतिहास उस खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से जुड़ा है जिसे अमेरिका ने उसी के घर में घुसकर मारा था।  2 मई 2011 का दिन जब ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में अपने परिवार के साथ दिन बिता रहा था। करीब 15 साल पहले दुनिया के मोस्ट वॉन्टेंड खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने मार गिराया। वो भी पाकिस्तान के अंदर घुसकर जो एक बड़ी बात थी। इस बात की कानों कान खबर पाक को भी नहीं हुई और आतंकी का काम तमाम कर दिया गया। अचानक से उसे मारे जाने की खबर से पूरी दुनिया में सनसनी मच गई। आज हम ये जानते हैं कि कैसे अमेरिका ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारने का प्लान बनाया।

अमेरिका ने कैसे बनाई लादेन को मारने की योजना

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसामा बिन लादेन के अंतिम क्षणों पर कई किताबें लिखी गई हैं। लेकिन अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ पूरी प्लानिंग के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है। कैसे ओसामा बिन लादेन को मारने की योजना बनाई गई। बात मई 2009 की है जब से ओबामा ने ओसामा को मारने का प्लान बनाया। ओबामा ने अपने सलाहकारों को कहा कि सबसे ज्यादा प्राथमिकता ओसामा बिन लादेन की तलाश को दी जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क पर क्यों उतरे हजारों लोग? गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन और हंगामा

ओसामा के मिले सुराग

बराक ओबामा ने अपने सलाहकारों को आदेश दिए कि ओसामा बिन लादेन की तलाश की रिपोर्ट हर 30 दिन में उनकी टेबल पर हो। इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए सलाहकारों ने बताया कि ओसामा के बारे में अभी बहुत ही शुरुआती संकेत मिले हैं। जासूसों ने अबु अहमद अल कुवैती नाम के एक आदमी को ढूंढ लिया है तो ओसामा की मदद करता है। वो अलकायदा के लिए संदेश वाहक का काम करता है। पता चल गया था कि ओसामा कहां है, जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद से 35 किलोमीटर दूर एबटाबाद के एक घर में अपने परिवार के साथ रह रहा है।

---विज्ञापन---

अमेरिका की आर्मी कैसे घुसी पाकिस्तान में

अमेरिका की आर्मी कैसे पाकिस्तान में घुसी ये बराक ओबामा ने अपनी बुक में विस्तार से लिखा है। दरअसल अमेरिका की आर्मी ने पाक की सरजमीं पर कदम रखे और जहां ओसामा बिन लादेन रह रहा था वहां पर पहुंच गए। इस बात की कानों कान खबर पाक को भी नहीं हुई। जिस घर में ओसामा रह रहा था वहां न तो इंटरनेट कनेक्शन था और न ही कोई टेलीफोन, और घर भी एक दीवार से कवर था।

घर में घुसकर मारा लादेन को

अमेरिकी आर्मी ने बहुत ही तेज रफ्तार से उस घर पर हमला किया जिसमें ओसामा बिन लादेन के रहने की संभावना जताई जा रही थी। गोलीबारी शुरू हुई और घर में घुसकर एक एक कर सभी को मौत के घाट उतार दिया गया। ओबामा ने ये सब लाइव फीड के माध्यम से अपनी आंखों से देखा। जब लादेन मर गया तो अमेरिकी आर्मी ने उसी की कद काठी के एक फौजी को उसके बराबर में लिटाया और उसके कद की के बारे में बताया कि इतनी हाइट का व्यक्ति जो ओसामा बिन लादेन है मर चुका है। ओबामा ने अपनी बुक में ये भी लिखा कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप इतने बड़े मिशन पर गए और आतंकी को नापने के लिए इंची टेप भी नहीं ले गए।

यह भी पढ़ें: क्या है बिलावर ट्रिपल मर्डर केस? CM उमर अब्दुल्ला बोले- दिया जा रहा सियासी रंग

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 10, 2025 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें