New York Man Woman and Pitbull Dog Shot Dead: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के मैनहट्टन में एक महिला, पुरुष और उनके पालतू पिटबुल कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी है। ये वारदात उस वक्त हुई जब दोनों शख्स कुत्ते के साथ सड़क पर टहल रहे थे। इनकी पहचान 57 वर्षीय जैकलीन बिलिनी और 42 वर्षीय लेवॉन हार्विन के रूप में हुई है।
टारगेट लेकर तीनों को मारीं छह गोलियां
स्थानीय जांच अधिकारियों ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि ये वारदात अपर मैनहट्टन के वाशिंगटन हाइट्स में हाईब्रिज पार्क के बाहर हुई थी। हमलावर ने दंपति के कुत्ते को भी गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार महिला को सिर व गर्दन और पुरुष को चेहरे व कंधे पर गोली मारी गई। गोली लगने से घायल दोनों को हार्लेम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने कथित तौर पर उन पर छह गोलियां चलाईं और फिर मौके से भाग गया। पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पीड़ितों का पहचान वाला था। उसने तीनों को काफी नजदीक से स्पष्ट टारगेट लेकर मारी है।
यह भी पढ़ेंः तुर्की संसद के पास कार से उतरा आतंकी, फिर खुद को बम से उड़ा लिया, देखें VIDEO
कुत्तों को लेकर पहले भी गुए खूनी संघर्ष
एक सूत्र ने द पोस्ट को बताया कि दंपति का हत्यारे के साथ कुत्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा ब्रोंक्स में राज्य कोर्ट सिस्टम की एक विश्लेषक बिलिनी को भी पहले एक घरेलू आक्रमण में निशाना बनाया गया था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना अप्रैल में हुई थी। इस घटना में आरोपी महिला के घर में हथोड़ा लेकर घुस आया। लेन्यू मूर नाम के घुसपैठिए ने पहले लात मारकर दरवाजा तोड़ा, इसके बाद महिला का दाहिना हाथ तोड़ दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला था
अन्य पड़ोसियों ने भी कहा था कि बिलिनी का मूर के साथ झगड़ा चल रहा था, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उनके कुत्ते को लात मारने की कोशिश की थी। बिलिनी को डर था कि कुत्ता उन पर हमला कर सकता है। बिलिनी ने अपने भतीजे हार्विन को एक अंगरक्षक के रूप में उसके साथ रहने के लिए कहा था। इससे पहले एक दंपति और उनके दो छोटे बच्चों व परिवार के तीन कुत्तों की शिकागो के एक कस्बे में घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।